Filmiwire

Thursday, September 11, 2025

‘‘Avatar: Fire and Ash’ का नया पोस्टर रिलीज, मिला नया विलेन वरंग, 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

‘‘Avatar: Fire and Ash’ की दुनिया में नैतिकता के साए में छिपा है विनाश का तूफान!

Suditi Raje | Published: July 22, 2025 14:58 IST, Updated: July 22, 2025 14:58 IST
‘‘Avatar: Fire and Ash’ का नया पोस्टर रिलीज, मिला नया विलेन वरंग, 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

नई दिल्ली, 22 जुलाई 2025

हॉलीवुड की मशहूर साइंस-फिक्शन फ्रेंचाइजी ‘Avatar’ एक बार फिर अपने अगले अध्याय के साथ चर्चा में है। जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी यह सीरीज़ दुनियाभर में लोकप्रिय है और भारत में भी इसके जबरदस्त फैंस मौजूद हैं। अब ‘Avatar 3’ यानी ‘Avatar: Fire and Ash’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है — फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है और इस बार कहानी में एक नए विलेन की एंट्री भी हो चुकी है।

वरंग की एंट्री से बढ़ा सस्पेंस, निभाएंगी ऊना चैपलिन


फिल्म के लेटेस्ट पोस्टर में एक नई रहस्यमयी शख्सियत की झलक देखने को मिली है — वरंग, जो कि ‘ऐश पीपल’ या मंगक्वान कबीले की नेता है। इस किरदार को निभा रही हैं ऊना चैपलिन, जो अपने गहन अभिनय के लिए जानी जाती हैं। वरंग को एक सशक्त लेकिन जटिल किरदार के रूप में दिखाया जाएगा, जो ज्वालामुखियों के आस-पास बसे नावी समुदाय का नेतृत्व करती है। उसकी पृष्ठभूमि कठिन संघर्षों से भरी हुई है, जिसने उसे कठोर और निडर बना दिया है।

डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने दिया अहम हिंट


एक इंटरव्यू में जेम्स कैमरून ने बताया कि वरंग अपने समुदाय के लिए कुछ भी करने को तैयार है — चाहे वह नैतिक हो या अमानवीय। कैमरून का कहना है कि इस बार की कहानी केवल इंसान बनाम नावी तक सीमित नहीं होगी। इस बार फिल्म नैतिक जटिलताओं और ‘ग्रे ज़ोन’ पर फोकस करेगी, जिससे दर्शकों को नई सोच मिलेगी।

यह भी पढ़े: क्या Tara Sutaria ने कर दिया रिलेशनशिप कन्फर्म? वीर पहाड़िया के साथ वायरल हुआ रोमांटिक PDA मोमेंट

पोस्टर में झलकती है पेंडोरा की नई दुनिया


जारी किए गए नए पोस्टर में वरंग का प्रखर और रहस्यमयी लुक देखने को मिला है। बैकग्राउंड में जलते हुए ज्वालामुखी और ऐश-टोन वाले दृश्य यह संकेत दे रहे हैं कि इस बार की कहानी पेंडोरा के और भी खतरनाक हिस्सों में सेट होगी। इससे पहले हमने पेंडोरा की समुद्री और जंगलों वाली दुनिया देखी थी, लेकिन अब ‘फायर एंड ऐश’ में देखने को मिलेगा एक नया और भयावह पहलू।

19 दिसंबर 2025 को रिलीज, ट्रेलर आएगा 25 जुलाई को


फिल्म की रिलीज डेट की भी पुष्टि कर दी गई है। ‘Avatar: Fire and Ash’ 19 दिसंबर 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं ट्रेलर 25 जुलाई को ‘The Fantastic Four: First Steps’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। यह खबर ‘Avatar’ फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

‘Avatar: Fire and Ash’ सिर्फ एक विजुअल ट्रीट ही नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और वैचारिक यात्रा बनने जा रही है। वरंग जैसे ग्रे कैरेक्टर के जुड़ने से फिल्म की गहराई और भी बढ़ने वाली है। अब देखना होगा कि पेंडोरा की इस नई लड़ाई में कौन जीतेगा — नावी या ऐश पीपल?

दर्शकों को अब बेसब्री है 25 जुलाई की, जब पहली बार इस महाकाव्य का ट्रेलर सबके सामने आएगा।

यह भी पढ़े: अजीत अंजुम पर एफआईआर: मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ ने जताई तीखी आपत्ति

No Comments Yet

Leave a Comment