Filmiwire

Thursday, September 11, 2025

Baaghi 4 Movie Review: Tiger Shroff की दमदार एंट्री, संजय दत्त का खलनायक अंदाज़ लाजवाब, लेकिन कहानी ने किया निराश

Baaghi 4 मे स्टाइलिश विजुअल्स और हैवी एक्शन के बीच खो गई भावनाओं की गहराई

Suditi Raje | Published: September 5, 2025 18:06 IST, Updated: September 5, 2025 18:06 IST
Baaghi 4 Movie Review: Tiger Shroff की दमदार एंट्री, संजय दत्त का खलनायक अंदाज़ लाजवाब, लेकिन कहानी ने किया निराश

रेटिंग: ⭐⭐✨ (2.5/5)

05 सितंबर 2025, नई दिल्ली

5 सितंबर 2025 को रिलीज़ हुई Baaghi 4 एक बार फिर Tiger Shroff को रॉनी के अवतार में लेकर आई है। शुरुआत से ही फिल्म बड़े पैमाने पर शूट किए गए एक्शन सीक्वेंस और डार्क टोन से भरपूर है। हालांकि जहां एक तरफ रोमांचक फाइट सीन और स्टाइलिश विजुअल्स दर्शकों को आकर्षित करते हैं, वहीं दूसरी ओर हिंसा और भारी-भरकम कहानी कई जगह फिल्म को बोझिल बना देती है।

अभिनय: किसने जमाया रंग

Tiger Shroff ने इस बार सिर्फ अपनी बॉडी और स्टंट्स पर भरोसा नहीं किया बल्कि चेहरे के हावभाव और आंखों की गहराई से रॉनी के किरदार को असली रंग दिया है। उनकी मेहनत हर फ्रेम में साफ नज़र आती है।
संजय दत्त फिल्म के सबसे बड़े सरप्राइज पैकेज हैं। ठंडी निगाहें, दमदार डायलॉग डिलीवरी और खलनायकाना अंदाज़ उनकी मौजूदगी को डरावना और यादगार बना देता है।
हरनाज़ संधू ने इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है और अपनी मासूमियत व आत्मविश्वास से असरदार छाप छोड़ी। उनके किरदार ने कहानी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। सोनम बाजवा ने फिल्म में ग्लैमर और हल्का-फुल्का मनोरंजन जोड़ा है।
सपोर्टिंग कास्ट में उपेंद्र लिमये पुलिस अफसर के रूप में गंभीर लगे, जबकि सुदेश लहरी ने कॉमिक टाइमिंग से फिल्म का माहौल हल्का किया। श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेव और शीबा आकाशदीप जैसे कलाकारों ने अपने छोटे-छोटे रोल को भी असरदार बनाया।

यह भी पढ़े: विक्रम भट्ट की हॉरर वापसी: ‘Haunted 3D: Ghost of the Past’ का टीज़र रिलीज़, लेकिन VFX ने किया निराश

निर्देशन और संगीत

निर्देशक ए. हर्षा ने फिल्म को भव्य और स्टाइलिश बनाने की पूरी कोशिश की है। एक्शन सीक्वेंस अब तक की फ्रेंचाइजी के सबसे हिंसक और बड़े स्तर पर फिल्माए गए हैं।
संगीत की बात करें तो ‘गुजारा’ और ‘मरजाना’ दिल को छूते हैं, जबकि बाकी गाने खास असर नहीं छोड़ते। बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की डार्कनेस को और गहरा करता है।

कमजोर कड़ी: कहानी

फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी इसकी कहानी है। कई जगह यह अनुमानित लगती है और पुराने बॉलीवुड एक्शन-ड्रामा की झलक देती है। कुछ किरदार सिर्फ स्टाइल और स्टंट तक सीमित हैं, जिनमें भावनात्मक गहराई की कमी खलती है। 157 मिनट की लंबी फिल्म लगातार हिंसा और खून-खराबे के कारण कहीं-कहीं थकाऊ लगती है।

पिछली फिल्मों से तुलना

‘Baaghi’ फ्रेंचाइजी की बात करें तो पहली फिल्म ने टाइगर को नए अंदाज़ में पेश किया था, ‘Baaghi 2’ ने इमोशनल टच से दर्शकों का दिल जीता और ‘Baaghi 3’ पूरी तरह भव्य एक्शन पर आधारित थी। लेकिन Baaghi 4 इन सबसे अलग है—यह ज्यादा हिंसक, डार्क और भारी है। पिछली फिल्मों जैसी मासूम लव स्टोरी और इमोशनल जुड़ाव इसमें कमज़ोर पड़ते हैं।

देखें या छोड़ें?

अगर आप Tiger Shroff का पावरफुल एक्शन और संजय दत्त का दमदार खलनायक अंदाज़ देखना चाहते हैं तो Baaghi 4 टिकट के काबिल है। लेकिन अगर आप नई कहानी और गहरे इमोशन्स की तलाश में हैं तो यह फिल्म शायद आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरी न उतरे।

यह भी पढ़े: ‘OG’ से जुड़ी नई झलक: Emraan Hashmi ने शेयर किया खास पोस्ट, पावर स्टार पवन कल्याण संग बढ़ा उत्साह

No Comments Yet

Leave a Comment