Bigg Boss 19: पहले हफ्ते में 8 सदस्य नॉमिनेशन की जद में,…
 Tv
                                Tv
                            Bigg Boss 19 : सीक्रेट रूम का ट्विस्ट और नॉमिनेशन का धमाका – किसकी होगी घर से विदाई?
नई दिल्ली, 27 अगस्त 2025
रियलिटी शो ‘Bigg Boss 19’ का आगाज़ 24 अगस्त को ज़बरदस्त धूमधाम के साथ हुआ। प्रीमियर एपिसोड से ही शो ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। शुरुआती दो एपिसोड्स ने दर्शकों को रोमांच और मसाले का बेहतरीन डोज़ दिया है, जिससे लग रहा है कि इस बार का सीजन पिछले सीजन की तुलना में ज्यादा दमदार रहने वाला है।
पहले हफ्ते की बड़ी हलचल – 8 कंटेस्टेंट्स पर एलिमिनेशन का खतरा
शो की शुरुआत में ही सीक्रेट रूम का ट्विस्ट सामने आया, जहां कश्मीर की एक्ट्रेस और शांति कार्यकर्ता फरहाना भट्ट को घर से बाहर कर अलग कमरे में भेजा गया। वहीं, दूसरे दिन नॉमिनेशन प्रोसेस के दौरान घर के सदस्यों ने वोटिंग के जरिए 8 कंटेस्टेंट्स को खतरे के घेरे में डाल दिया।
सबसे ज्यादा वोट मिलने के कारण भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर अदाकारा नीलम गिरी और सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान रखने वाली स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल सबसे पहले एलिमिनेशन जोन में पहुंच गईं। इनके अलावा टीवी एक्टर गौरव खन्ना, राइटर-फिल्ममेकर जीशान कादरी, और एक्टर अभिषेक बजाज भी नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं, ब्यूटी पेजेंट विनर नेहल चुडासमा, स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे, और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक को भी नॉमिनेशन के लिए पर्याप्त वोट मिले हैं, जिससे ये आठों सदस्य पहले वीकेंड के वार में एलिमिनेशन का सामना कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: World Senior Citizen Day: बुजुर्गों के जीवन और अनुभवों को सलाम करती हैं ये शानदार बॉलीवुड फिल्में
वोटिंग कैसे करें?
अगर आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को घर में बनाए रखना चाहते हैं, तो JioHotstar ऐप पर वोट कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ऐप का सब्सक्रिप्शन लें, फिर शो के पेज पर जाएं और नीचे दिए गए ‘अभी वोट करें’ विकल्प पर क्लिक करके अपने पसंदीदा प्रतिभागी को वोट दें।
शो के टाइमिंग्स
‘Bigg Boss 19’ के एपिसोड रोजाना JioHotstar पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होते हैं। वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर रात 9 बजे देखा जा सकता है। इस बार 16 कंटेस्टेंट्स ने शो में एंट्री ली है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि पहला वाइल्ड कार्ड कौन बनेगा और किसकी होगी घर से पहली विदाई।
यह भी पढ़े: बॉलीवुड में फ्लॉप, साउथ सिनेमा में टॉप: श्रुति हासन का सफर
