Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में अभिषेक और आवेज के बीच जोरदार…

Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में अभिषेक और आवेज के बीच जोरदार झड़प, अमाल मलिक भड़के

Bigg Boss 19 में कैप्टेंसी टास्क बना हंगामे का मैदान, अभिषेक-आवेज भिड़े आमने-सामने

टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो Bigg Boss 19 हर दिन नए ट्विस्ट और ड्रामे से भरपूर नजर आ रहा है। शो के ताज़ा एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान जमकर हंगामा हुआ, जिसमें अभिषेक बजाज और आवेज दरबार के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिली। इस पूरे घटनाक्रम से टास्क के संचालक अमाल मलिक खासे नाराज़ हो गए।

टास्क में मचा बवाल

दरअसल, इस हफ्ते घरवालों को कैप्टेंसी टास्क दिया गया। हमेशा की तरह इस बार भी टास्क में आक्रामकता और धक्का-मुक्की देखने को मिली। पहले राउंड में लड़कियों को भेजा गया, जहां नेहल और नीलम के बीच बहस छिड़ गई। नेहल ने आरोप लगाया कि नीलम ने उन्हें लात मारी।

इसके बाद लड़कों की बारी आई। यहां माहौल और ज्यादा गरमा गया। अभिषेक और आवेज आमने-सामने आ गए। टास्क के दौरान अभिषेक ने आवेज को रोकने की कोशिश की और बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने उन्हें धक्का देकर उठाकर फेंक दिया। यह नजारा देखकर बाकी घरवाले भी हैरान रह गए।

यह भी पढ़े: Khesari Lal Yadav का बॉलीवुड डेब्यू, पहले ही गाने पर बरस रहे व्यूज और लाइक्स

अमाल मलिक ने जताई नाराज़गी

जब झगड़ा बढ़ने लगा तो टास्क मॉडरेटर अमाल मलिक ने दोनों को अलग करने की कोशिश की। उन्होंने अभिषेक को सख्त लहजे में टोका और कहा, “मैं कहूंगा रुक, तो रुकना पड़ेगा। सबको उठाकर फेंकना बंद करो। मेरे साथ पंगा मत लेना।” हालांकि अमाल की नाराज़गी के बावजूद अभिषेक अपने तेवरों से पीछे नहीं हटे।

दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

एपिसोड का प्रोमो सामने आने के बाद दर्शकों के बीच भी बहस छिड़ गई है। कुछ फैंस को अभिषेक का एग्रेसिव अंदाज़ पसंद आया, वहीं कई लोगों ने उनकी हरकतों को ओवर रिएक्शन बताया। गौरतलब है कि पिछले दिनों अभिषेक की अशनूर कौर से भी बहस हुई थी, हालांकि बाद में दोनों का पैच-अप हो गया।

अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड का वार में इस पूरे विवाद पर सलमान खान क्या रुख अपनाते हैं।

यह भी पढ़े: Bigg Boss 19: नॉमिनेशन में बिग बॉस का दांव, पांच कंटेस्टेंट्स पर मंडरा रहा एविक्शन का खतरा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *