Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद ने दोस्ती तोड़ मृदुल तिवारी को किया…
 Tv
                                Tv
                            Bigg Boss 19 के दूसरे हफ्ते में ही मचा घमासान, आगे क्या होगा खास?
03 सितंबर 2025, नई दिल्ली
Bigg Boss 19 का खेल धीरे-धीरे रोमांचक मोड़ पर पहुंच रहा है। शो की शुरुआत के पहले हफ्ते से ही दर्शकों को झगड़े, ड्रामा और इमोशन्स का पूरा तड़का देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरे हफ्ते में नॉमिनेशन टास्क ने घर के रिश्तों में बड़ा बदलाव ला दिया।
2 सितंबर के एपिसोड में जब नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई, तब अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने सभी को चौंकाते हुए अपने सबसे करीबी दोस्त और यूट्यूबर मृदुल तिवारी का नाम ले लिया। यही नहीं, नॉमिनेशन के दौरान उन्होंने मृदुल को “बिन पेंदी का लोटा” कहकर ताना मारा। कुनिका के इस बयान ने माहौल को और गरमा दिया और दोनों के बीच जमकर बहस छिड़ गई।
मृदुल का पलटवार
कुनिका के आरोपों पर मृदुल चुप नहीं रहे। उन्होंने सीधा जवाब देते हुए कहा कि वह किसी की “चमचागिरी” नहीं कर सकते और यही वजह है कि कुनिका ने उन्हें निशाना बनाया। मृदुल के तीखे जवाब पर बाकी प्रतियोगियों ने तालियां बजाकर उनका साथ दिया। उन्होंने आगे ताना मारते हुए कहा कि सिर्फ इसलिए कि वह कुनिका के आदेशों का पालन नहीं करते, इसका मतलब यह नहीं कि वह गलत हैं।
दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर
खेल तब और दिलचस्प हो गया जब अगले राउंड में मृदुल ने भी बदला लेते हुए कुनिका का नाम नॉमिनेशन के लिए ले लिया। इस तरह दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई और घर के बाकी सदस्य भी इस टकराव को लेकर हैरान रह गए।
नॉमिनेशन में ये पांच हुए शिकार
आज के नॉमिनेशन टास्क में कुल पांच प्रतियोगियों को बाहर होने के लिए चुना गया। इनमें शामिल हैं:
अवेज दरबार
मृदुल तिवारी
कुनिका सदानंद
तान्या मित्तल
अमाल मलिक
नॉमिनेशन से बढ़ा ड्रामा
इस पूरे नॉमिनेशन टास्क ने Bigg Boss 19 के घर का माहौल और भी गरमा दिया है। एक तरफ दोस्ती टूट रही है तो दूसरी ओर नए गठजोड़ बनते दिख रहे हैं। अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड्स में इस दुश्मनी का खेल किसे भारी पड़ता है और कौन बनेगा सबसे बड़ा खिलाड़ी।
