‘Border 2’ की शूटिंग हुई पूरी, Varun Dhawan ने केक काटकर मनाया…
News & Gossip
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘Border 2’ जल्द होगी बड़े पर्दे पर रिलीज
नई दिल्ली, 06 अगस्त 2025
बॉलीवुड अभिनेता Varun Dhawan ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Border 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस खास मौके पर फिल्म के निर्माताओं ने शूटिंग रैप-अप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिनमें Varun Dhawan अपनी टीम के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
फिल्म के सेट से साझा की गई इन तस्वीरों में Varun Dhawan निर्देशक अनुराग सिंह, निर्माता भूषण कुमार, सह-निर्माता शिव चनाना, बिनॉय गांधी और को-स्टार मेधा राणा के साथ नजर आ रहे हैं। शूटिंग पूरी होने की खुशी में वरुण ने केक काटकर जश्न मनाया, जिसकी एक झलक इंस्टाग्राम पोस्ट में भी देखने को मिली।
फिल्म के निर्माताओं ने पोस्ट में लिखा,
“Varun Dhawan ने ‘Border 2’ के लिए अपना शेड्यूल पूरा किया। शूटिंग के आखिरी दिन सेट पर मेधा राणा, भूषण कुमार, शिव चनाना, बिनॉय गांधी और अनुराग सिंह के साथ एक दिल को छू लेने वाला पल साझा किया गया।”
यह भी पढ़े: Dhadak 2 Review:: जातिवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर चोट करती है फिल्म, लेकिन गहराई की कमी महसूस होती है
देशभक्ति की भावना से भरपूर है ‘Border 2’
‘Border 2’ 1997 की क्लासिक फिल्म ‘Border’ की विरासत को आगे बढ़ाने वाली फिल्म है, जो वीरता, बलिदान और राष्ट्रभक्ति की भावना को समर्पित है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसे भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म में Varun Dhawan के साथ-साथ अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और सनी देओल जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म भारतीय योद्धाओं की शौर्यगाथा को एक नई पीढ़ी तक पहुंचाने का काम करेगी।
फिलहाल ‘Border 2’ की रिलीज डेट को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन शूटिंग पूरी होने के साथ ही यह फिल्म अब पोस्ट-प्रोडक्शन के चरण में प्रवेश कर चुकी है।
यह भी पढ़े: अहान पांडे ने ‘Saiyaara’ से किया धमाकेदार डेब्यू, पहले ही दिन 21 करोड़ की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका