1998 से 2018 तक का सफर, अब ‘CID’ ने लौटाया अपने पुराने फैंस को यादें
24 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली
90 के दशक के लोगों की बचपन की यादें ताजा करते हुए, ‘CID’ 6 साल के लंबे इंतजार के बाद फिर से छोटे पर्दे पर लौट आया है। 20 सालों तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाला यह शो, चैनल और मेकर्स के बीच हुए कुछ विवादों के कारण बंद कर दिया गया था। हालांकि, जब दर्शकों को इसकी वापसी की खबर मिली, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वही सस्पेंस और थ्रिलर कहानी के साथ ‘CID’ ने फिर से अपनी शुरुआत की है।
नए सीजन में क्या है खास?
शो में एसीपी प्रद्युमन, दया और अभिजीत अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। एसीपी का वही मशहूर डायलॉग “कुछ तो गड़बड़ है” इस बार भी सुनाई देगा। हालांकि, दर्शकों को इस बार शो में फ्रेडरिक्स की कमी महसूस होगी, जिसका किरदार दिनेश फडनीस निभाते थे। दिनेश का साल 2023 में मल्टीपल ऑर्गन फेल हो जाने के कारण 57 साल की उम्र में निधन हो गया।
फ्रेडरिक्स का किरदार न केवल केस सुलझाने में मदद करता था, बल्कि अपने हल्के-फुल्के अंदाज से दर्शकों को हंसाता भी था। उनके निधन की पुष्टि शो के को-स्टार दयानंद शेट्टी ने की।
View this post on Instagram
यह भी पढ़े: ‘Mismatched 3’ वेब सीरीज़: रोमांस की उम्मीद में एक हल्की सी कहानी
1998 में हुई थी शो की शुरुआत
‘CID’ का पहला एपिसोड 1998 में प्रसारित हुआ था और यह शो 2018 तक लगातार टेलीविजन पर बना रहा। दिनेश फडनीस ने इस लंबे सफर में अहम भूमिका निभाई। ‘CID’ के अलावा दिनेश ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘सरफरोश’ और ‘सुपर 30’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं। उनके निधन पर ‘CID’ की पूरी टीम उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंची थी।
नए किरदारों के साथ लौटा शो
‘CID’ के दूसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, पहले एपिसोड को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इसकी कहानी और सस्पेंस में पहले सीजन जैसी गहराई नजर नहीं आई। हालांकि, दूसरा एपिसोड पहले से बेहतर साबित हुआ।
दूसरे सीजन में पुराने किरदार जैसे एसीपी प्रद्युमन, दया, अभिजीत, पंकज, पूर्वी और डॉ. सालुंखे अपनी पुरानी शैली में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही शो में कई नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं।
दर्शकों की बढ़ती डिमांड पर शुरू हुआ सीजन 2
‘CID’ के नए एपिसोड्स का रन टाइम 50 मिनट का है। दर्शकों की बढ़ती डिमांड और शो की लोकप्रियता को देखते हुए इसे फिर से शुरू किया गया है। हालांकि, इस बार मेकर्स को कहानी और सस्पेंस पर और काम करने की जरूरत महसूस हो रही है।
दर्शकों के बीच शो की वापसी ने एक बार फिर से पुरानी यादों को ताजा कर दिया है। अब देखना यह होगा कि शो अपने पहले सीजन की लोकप्रियता को दोहरा पाता है या नहीं।
यह भी पढ़े: 3 साल बाद राज कुंद्रा की चुप्पी टूटी: आखिर क्यों मांगा इंसाफ?