Daredevil: Born Again का ट्रेलर रिलीज, फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी

Daredevil: Born Again का ट्रेलर रिलीज, फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी

Daredevil का लुक और लड़ाई का अंदाज वही, फैंस के लिए खास पल


16 जनवरी 2025, नई दिल्ली

मार्वल फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है, क्योंकि बहुप्रतीक्षित डिज्नी+ सीरीज Daredevil: Born Again का पहला ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है। यह ट्रेलर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, खासकर चार्ली कॉक्स के मैट मर्डॉक उर्फ डेयरडेविल के किरदार के लौटने के बाद। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर आई उनकी पिछली सीरीज के आगे की कहानी को दर्शाएगी और 4 मार्च 2025 को रिलीज होगी। इस सीरीज में कई पुराने किरदारों की वापसी भी देखने को मिलेगी।

किंगपिन और Daredevil की नई साझेदारी

सीरीज में विलन किंगपिन के किरदार में विन्सेंट डी’ऑनफ्रियो फिर से नजर आएंगे, साथ ही जॉन बर्नथल भी फ्रैंक कैसल के रूप में वापसी कर रहे हैं। इन दोनों की वापसी सीरीज को नया मोड़ देगी, और किंगपिन और Daredevil की साझेदारी एक खतरनाक म्यूज से निपटने के लिए होगी।

ट्रेलर में दिखे खतरनाक विलेन

ट्रेलर में दर्शकों को म्यूज नामक विलेन का भी एक खतरनाक रूप देखने को मिलता है। यह विलेन एक सफेद मास्क पहनता है, जिसकी आंखों से खून बहता है। म्यूज का किरदार पहली बार 2016 के Daredevil#11 में दिखाया गया था।

यह भी पढ़े: Shahid Kapoor की ‘Deva’ का ट्रेलर रिलीज के लिए तैयार, धमाकेदार एक्शन का मिलेगा जलवा!

जबरदस्त एक्शन की उम्मीद

ट्रेलर में जबर्दस्त एक्शन और खून-खराबे की झलक देखने को मिलती है, जहां Daredevil पुराने अपराधियों से लड़ा रहा है। इस बार भी उसके लुक और लड़ाई के तरीके में कोई बदलाव नहीं आया है, जो फैंस के लिए बेहद खास है। इसके अलावा, विल्सन बेटल भी बुल्सआई के रूप में लौट रहे हैं, और नेटफ्लिक्स की Daredevil सीजन 3 में अपनी भूमिका के बाद वह इस सीरीज में अपने किरदार का और विस्तार करेंगे।

यह सीरीज मार्वल फैंस के लिए एक बेहतरीन एक्शन और ड्रामा का अनुभव देने वाली है, और ट्रेलर ने इसके लिए जबरदस्त उम्मीदें जगा दी हैं।

यह भी पढ़े: 3 साल बाद राज कुंद्रा की चुप्पी टूटी: आखिर क्यों मांगा इंसाफ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *