Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    Darshan Raval ने रचाई शादी, फीमेल फैंस का दिल हुआ टूटने का शिकार

    Darshan Raval की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस ने दिए दिलचस्प रिएक्शन


    20 जनवरी 2025, नई दिल्ली

    बॉलीवुड के मशहूर सिंगर Darshan Raval की आवाज और लुक्स के दीवाने लाखों फैंस हैं, खासकर फीमेल फैंस के बीच उनकी जबरदस्त लोकप्रियता है। उनके हर नए गाने का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं। लेकिन हाल ही में दर्शन रावल ने अपनी शादी की खबर साझा करके अपनी फीमेल फैंस का दिल तोड़ दिया। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखने के बाद फैंस और सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

    कौन हैं Darshan Raval की दुल्हन?

    Darshan Raval ने 18 जनवरी, 2025 को गुपचुप तरीके से शादी रचाई। उनकी पत्नी का नाम धरल सुरेलिया है। इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए दर्शन ने कैप्शन लिखा, “मेरी फॉरेवर बेस्टफ्रेंड।” Dharal Surelia पेशे से आर्किटेक्ट, आर्टिस्ट और डिजाइनर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। उनकी शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

    फैंस और सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं

    Darshan Raval और Dharal Surelia की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने नए जोड़े को बधाई देते हुए लिखा, “दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” वहीं, जन्नत जुबैर ने हार्ट इमोजी पोस्ट की। मुक्ति मोहन, महिमा मकवाना, जस्सी गिल, हार्डी संधू, अपारशक्ति खुराना और नेहा शर्मा जैसे कई सेलेब्स ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं।

    यह भी पढ़े: Karan Veer Mehra बने ‘Bigg Boss18’ के विजेता, फिनाले में दिखा जोरदार मुकाबला

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Darshan Raval (@darshanravaldz)

    फैंस की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ फैंस ने खुशी जताई तो कुछ के दिल टूट गए। एक फैन ने लिखा, “आपको शादी मुबारक, लेकिन मेरे आंसू नहीं रुक रहे।” वहीं, दूसरे ने कहा, “आज मेरा दिल टूट गया।”

    Darshan Raval का करियर

    Darshan Raval ने 2014 में स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और वे इस शो के रनरअप रहे। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए, जिनमें ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘सनम तेरी कसम’, ‘लव आजकल’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसे गाने शामिल हैं। हिंदी के अलावा दर्शन ने गुजराती, पंजाबी और बंगाली में भी गाने गाए हैं।

    Darshan Raval की शादी की खबर ने उनके फैंस को चौंका दिया है, लेकिन सभी ने उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

    यह भी पढ़े: PepsiCo की Haldiram में निवेश में रुचि: साझेदारी की नई शुरुआत

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss