Diljit Dosanjh ने दी ‘Border 2’ की अपडेट, इंस्टाग्राम पर शेयर किया…

Diljit Dosanjh ने दी ‘Border 2’ की अपडेट, इंस्टाग्राम पर शेयर किया जश्न का वीडियो

अहान शेट्टी और वरुण धवन भी साझा कर चुके हैं फिल्म से जुड़ी जानकारियां, ‘Border 2’ 2026 में होगी रिलीज

नई दिल्ली, 26 जुलाई 2025

बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा ‘Border 2’ को लेकर अभिनेता Diljit Dosanjh ने एक नई अपडेट दी है, जिससे उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शूटिंग खत्म होने के बाद अपनी टीम के साथ मिठाई बांटते और जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनका उत्साह और खुशी साफ झलक रही है।

फिल्म के इस नए अपडेट ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है।

यह भी पढ़े: सरकार ने ALTT सहित 25 OTT प्लेटफॉर्म्स को किया बैन, Ekta Kapoor ने दी सफाई: “हमारा कोई लेना-देना नहीं”

अहान शेट्टी और वरुण धवन ने भी दी थी शूटिंग अपडेट

Diljit Dosanjh से पहले, फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अहान शेट्टी ने भी अपनी शूटिंग शेड्यूल को लेकर जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने पुणे में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, और इस मौके पर उन्होंने अपनी टीम के साथ तस्वीरें भी साझा की थीं।

इसी तरह, अभिनेता वरुण धवन ने भी कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर बताया था कि उन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), पुणे में शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने शूटिंग के बाद चाय और बिस्कुट के साथ छोटा-सा सेलिब्रेशन भी किया था।

फिल्म ‘Border 2’ से क्या हैं उम्मीदें?

‘Border 2’ भारतीय सेना की वीरगाथा पर आधारित एक देशभक्ति से भरपूर फिल्म होगी, जिसका निर्देशन कर रहे हैं अनुराग सिंह। यह फिल्म 1997 में आई जे.पी. दत्ता की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Border’ की अगली कड़ी मानी जा रही है।

फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं। निर्माता और निर्देशक दोनों की टीम ने दर्शकों को भरोसा दिलाया है कि यह फिल्म ना केवल सेना के शौर्य को सम्मान देगी, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव भी लेकर आएगी।

कब होगी रिलीज?

निर्माताओं की घोषणा के अनुसार, ‘Border 2’ को 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रिलीज होने जा रही यह फिल्म देशभक्ति के जज़्बे और भारतीय सेना के बलिदान को बड़े पर्दे पर दर्शाने का वादा करती है।

Diljit Dosanjh, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे युवा कलाकारों के साथ ‘Border 2’ एक नई ऊर्जा और भावनात्मक गहराई के साथ बड़े पर्दे पर आने वाली है। फिल्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर ने पहले ही दर्शकों में उत्साह भर दिया है। अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म अपने पहले भाग की तरह दिलों को छू लेने वाली और ऐतिहासिक साबित होती है या नहीं।

यह भी पढ़े:  अश्लील कंटेंट पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: Ullu और ALTT समेत 25 ऐप्स पर लगा बैन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *