Harshvardhan Rane-सोनम बाजवा की ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ का टीज़र रिलीज, दिवाली…
News & Gossip
बारिश, प्यार और जुदाई – रोमांस की एक नई परिभाषा पेश करेगी ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’
नई दिल्ली, 22 अगस्त 2025
Harshvardhan Rane और सोनम बाजवा की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के दिलों में रोमांस का रंग भरने के लिए तैयार है। उनकी आगामी फिल्म ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ का टीज़र हाल ही में जारी किया गया है, जिसने दर्शकों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है।
टीज़र में झलका प्यार और दर्द का संगम
लगभग 1 मिनट 40 सेकंड लंबे इस टीज़र की शुरुआत मूसलधार बारिश के सीन से होती है, जहां भीड़ में छाते लिए खड़े लोगों के बीच Harshvardhan Rane और सोनम की केमिस्ट्री दिखाई देती है। इस दौरान Harshvardhan Rane की आवाज़ सुनाई देती है—
“तेरे लिए मेरा प्यार तेरा भी मोहताज नहीं, ये मरते दम तक रहेगा, सिर्फ आज नहीं।”
टीज़र आगे बढ़ता है और दोनों के रिश्ते में प्यार, जुनून, जुदाई और नफरत के अलग-अलग रंग सामने आते हैं।
यह भी पढ़े: World Senior Citizen Day: बुजुर्गों के जीवन और अनुभवों को सलाम करती हैं ये शानदार बॉलीवुड फिल्में
सोनम का इंटेंस डायलॉग बना हाइलाइट
फिल्म की कहानी केवल मोहब्बत तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें दर्द और टकराव की झलक भी है। टीज़र के आख़िरी हिस्से में सोनम बाजवा का दमदार डायलॉग सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ता है—
“मेरे दिल में तेरे लिए मोहब्बत नहीं, सिर्फ नफरत है। तुझे तबाह जो कर देगी, वो इस दीवानी की दीवानियत है।”
दिवाली पर होगी रोमांटिक टक्कर
मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन दिनेश विज़न की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ भी बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। ऐसे में दिवाली के मौके पर दर्शकों को रोमांस और हॉरर-कॉमेडी का अनोखा मुकाबला देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े: महंगी कोलेजन क्रीम को भूल जाइए, घर पर बनाइए नेचुरल नाइट क्रीम – झुर्रियां होंगी गायब, त्वचा दिखेगी जवां