Filmiwire

Sunday, April 27, 2025

Instagram पर Himansh Kohli का प्यार भरा ऐलान: ‘Together Forever’

Instagram पर Himansh Kohli का प्यार भरा ऐलान: ‘Together Forever’

बॉलीवुड के प्यारे अभिनेता Himansh Kohli ने हाल ही में अपनी शादी की तस्वीरें साझा कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। Instagram पर पोस्ट की गई इस पहली तस्वीर में Himansh और उनकी खूबसूरत दुल्हन बेहद प्यारे अंदाज में नजर आ रहे हैं।Himansh Kohli की मुस्कान और उनकी दुल्हन का खिलखिलाता चेहरा, दोनों की खुशी उनके खास दिन की कहानी को बखूबी बयान कर रहे हैं।


Himansh Kohli ने इस तस्वीर को “Together forever ♾️❤️” कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसका मतलब है – “हमेशा के लिए साथ।” यह कैप्शन पढ़कर फैंस के दिलों में एक अलग ही रोमांच जाग उठा, और कमेंट सेक्शन में बधाइयों की झड़ी लग गई। Himansh की शादी की इस प्यारी तस्वीर को अब तक 90,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, और फैंस जमकर इस नए जोड़े को आशीर्वाद दे रहे हैं।

Picture Credit Instagram: kohlihimansh

Picture Credit Instagram: @kohlihimansh

इस खास तस्वीर को Himansh के करीबी दोस्त और जाने-माने फोटोग्राफर सरंग गुप्ता ने कैमरे में कैद किया है। तस्वीर में Himansh ने पारंपरिक शेरवानी और पगड़ी पहन रखी है, और उनकी दुल्हन ने लाल जोड़े में सजी, बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रही हैं। यूं तो यह एक आम सी तस्वीर लग सकती है, लेकिन इसकी लोकेशन ने इसे और खास बना दिया। एक फैन ने कमेंट में लिखा, “Best part 🥺.. Where they are standing is Radha Parthasarathi Temple (ISKCON EOK) 😍🖤… Congratulations guys”।

Instagram पर Himansh Kohli का प्यार भरा ऐलान: ‘Together Forever’

Picture Credit Instagram: @kohlihimansh

जी हां, यह फोटो इस्कॉन मंदिर के पास ली गई है, जिससे शादी में भक्ति और प्रेम का रंग भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में Himansh Kohli और उनकी दुल्हन की शादी एकदम फिल्मी स्टाइल में ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक तरीके से भी खास बन गई है।

कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “आप दोनों की जोड़ी सलामत रहे!”, तो वहीं किसी ने कहा, “अब बॉलीवुड का एक और #CoupleGoal तैयार है।” फैंस दिल और गुलाब की इमोजी से भरे कमेंट्स कर रहे हैं, जैसे मानो उनके खुद के भाई की शादी हो। हर कोई इस प्यारे जोड़े को ढेर सारी खुशियों की दुआएं दे रहा है।

Picture Credit Instagram: kohlihimansh

Picture Credit Instagram: @kohlihimansh

अब देखना यह है कि Himansh Kohli अपने इस नए जीवन के और कितने पल फैंस के साथ साझा करते हैं। Himansh Kohli और उनकी पत्नी को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं और हम उम्मीद करते हैं कि ये जोड़ी ऐसे ही सबके दिलों में खास जगह बनाए रखे!
Also Read: Sharukh Khan-Salman Khan की सुपरहिट जोड़ी फिर मचाएगी धूम! Karan Arjun का नया ट्रेलर 13 नवंबर को रिलीज़

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hemansh Kohli (@kohlihimansh)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Movie’ing Moments (@movieingmoments)