Hina Khan और Rocky Jaiswal की गुपचुप शादी: 10 साल के रिश्ते…
Tv
शादी की तस्वीरों से किया सरप्राइज़, Hina Khan ने रचाई Rocky Jaiswal के संग सपनों सी शादी
नई दिल्ली, 05 जून 2025
टीवी से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी तक अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस Hina Khan ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड Rocky Jaiswal से शादी रचा ली है। यह शादी किसी शाही परियों की कहानी जैसी दिखती है, जो बेहद निजी अंदाज़ में हुई। फैंस को तब सरप्राइज़ मिला जब एक्ट्रेस ने अचानक अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं।
गुपचुप तरीके से रचाई शादी, तस्वीरों ने बटोरी सुर्खियाँ
Hina Khan ने बुधवार, 4 जून को अपने इंस्टाग्राम पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे Rocky Jaiswal के साथ बेहद सजीली और खुश नज़र आ रही हैं। शादी में शोरगुल नहीं था, ना ही कोई बड़ी सेरेमनी – बल्कि यह एक निजी और सादगी से भरा समारोह था जिसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए।
‘हम अब पति-पत्नी हैं’ – Hina Khan का प्यार भरा मैसेज
तस्वीरों के साथ Hina Khan ने एक भावुक कैप्शन में लिखा –
“दो अलग-अलग दुनियाओं से आकर हमने एक ब्रह्मांड बसाया है। हमारे दिल एक हुए और हमारे रिश्ते को अब हमेशा के लिए नाम मिल गया है। अब हम पति-पत्नी हैं। आप सभी से हमारे नए सफर के लिए प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं।”
यह भी पढ़े: अक्षय कुमार की ‘Housefull 5’ का धमाकेदार वीडियो हुआ वायरल, 6 जून को सिनेमाघरों में मचेगा हंसी का तूफान!
शादी का लुक – पारंपरिक पर टच ऑफ ग्रेस
शादी के दिन Hina Khan ने मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई हैंडलूम सिल्क साड़ी पहनी, जो ओपल ग्रीन रंग की थी। लाल बॉर्डर, जरदोजी की नफीस कढ़ाई, और गुलाबी घूंघट ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। वहीं, Rocky Jaiswal व्हाइट कुर्ता-पायजामा में बेहद एलिगेंट नज़र आए।
कैसे परवान चढ़ा प्यार का ये खूबसूरत रिश्ता
Hina Khan और Rocky Jaiswal की मुलाकात 2009 में टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी। उस समय Rocky Jaiswal शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे और Hina Khan शो की लीड एक्ट्रेस। सेट की दोस्ती जल्द ही गहरे रिश्ते में बदल गई। 2017 में ‘बिग बॉस 11’ के दौरान Rocky Jaiswal का शो में आना और Hina Khan को सपोर्ट करना इस रिश्ते को और मज़बूत बना गया।
कैंसर जूझने के दौर में भी साथ रहा प्यार
Hina Khan हाल ही में एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती – कैंसर – से जूझीं। इस मुश्किल समय में Rocky Jaiswal ने उनका साथ नहीं छोड़ा। हर हॉस्पिटल विज़िट, हर दर्द के पल में वे उनके साथ खड़े रहे। यही साथ और भरोसा अब हमेशा के लिए रिश्ते में बदल गया।
फैंस ने कहा – ‘फेयरी टेल जो सच हो गई’
Hina Khan और Rocky Jaiswal की जोड़ी को फैंस पहले से ही पसंद करते थे, लेकिन अब जब इस रिश्ते को शादी का नाम मिला, तो सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। लोग इस शादी को ‘फेयरी टेल वेडिंग’ बता रहे हैं।
एक नई शुरुआत का आगाज़
Hina Khan ने अपनी निजी और पेशेवर ज़िंदगी में हमेशा बैलेंस बनाए रखा है। अब शादी के बाद उनके जीवन में एक नया अध्याय शुरू हुआ है। ये रिश्ता न सिर्फ प्यार की मिसाल है, बल्कि इस बात का भी प्रतीक है कि असली प्यार हर मुश्किल से लड़ सकता है।
यह भी पढ़े: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 मौतें: जश्न में मातम, पर जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं
One comment on "Hina Khan और Rocky Jaiswal की गुपचुप शादी: 10 साल के रिश्ते को मिला नाम, तस्वीरों ने फैंस को किया हैरान"