नई दिल्ली, 06 सितंबर 2025
बॉलीवुड के सबसे चर्चित कोर्टरूम ड्रामा फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘Jolly LLB 3’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ डेट और वेन्यू के साथ अनाउंस हो गया है। अरशद वारसी और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, और खास बात यह है कि इसका आयोजन मेरठ और कानपुर—दोनों जगहों पर होगा।
फैंस के वोट से तय हुआ फैसला
कुछ दिनों से फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों के बीच एक दिलचस्प बहस छेड़ दी थी। सवाल था – Jolly LLB 3 का ट्रेलर कहां रिलीज़ होना चाहिए, मेरठ या कानपुर? इसके लिए सोशल मीडिया पर ऑडियंस से वोटिंग करवाई गई। अब नतीजे सामने आ चुके हैं और मेकर्स ने भी इसका ऐलान कर दिया है।
वीडियो में दिखा मजेदार ट्विस्ट
आज जारी एक नए प्रमोशनल वीडियो में अक्षय कुमार और अरशद वारसी जज सुंदर लाल त्रिपाठी के सामने खड़े नज़र आते हैं। दोनों अपने-अपने शहर (कानपुर और मेरठ) में ट्रेलर रिलीज की मांग करते हैं। इस पर जज साहब कहते हैं – जनता का आदेश आ चुका है।
फैसला सुनाते हुए वे बताते हैं कि पहले ट्रेलर मेरठ में लॉन्च होगा, जिसे सुनकर अरशद वारसी खुशी से झूम उठते हैं। लेकिन तुरंत ही जज जोड़ते हैं कि उसके बाद दोनों को कानपुर जाना होगा और वहां भी ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। यह सुनते ही अक्षय कुमार भी झूमकर जश्न मनाने लगते हैं। हालांकि, जब जज कहते हैं कि दोनों को “बाहों में बाहें डालकर मुस्कुराते हुए” जाना होगा, तब दोनों जॉली इस पर राज़ी नहीं होते और माहौल हल्का-फुल्का कॉमिक बन जाता है।
यह भी पढ़े: Vijay Varma का मजेदार अंदाज: मजनू भाई की आइकॉनिक पेंटिंग को बताया बॉलीवुड की सबसे बड़ी कला
10 सितंबर को आएगा ट्रेलर, 19 सितंबर को फिल्म
Jolly LLB 3 का ट्रेलर 10 सितंबर को लॉन्च होगा। वहीं फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।
दोनों जॉली पहली बार साथ
इस सीरीज की खासियत यह है कि पहली फिल्म (Jolly LLB , 2013) में अरशद वारसी मेरठ के जॉली बने थे, जबकि दूसरी फिल्म (Jolly LLB 2, 2017) में अक्षय कुमार कानपुर के जॉली के रूप में नज़र आए थे। अब तीसरे पार्ट में दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, जो फैंस के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है।
सुभाष कपूर निर्देशित यह फिल्म कोर्टरूम ड्रामा के साथ कॉमेडी और तगड़े डायलॉग्स का मसाला पेश करेगी।
यह भी पढ़े: Baaghi 4 Movie Review: Tiger Shroff का एक्शन, संजय दत्त का खलनायक अवतार छाया, लेकिन कहानी ने किया निराश
No Comments Yet