‘ Jolly LLB 3’ का ट्रेलर रिलीज: किसानों की जंग और दो…

‘ Jolly LLB 3’ का ट्रेलर रिलीज: किसानों की जंग और दो जॉली का आमना-सामना

‘Jolly LLB 3’ मे कॉमेडी और इमोशन के साथ उठेगा बड़ा सामाजिक मुद्दा

फैंस का लंबे समय से इंतजार खत्म हुआ और आखिरकार ‘Jolly LLB 3’ का ट्रेलर सामने आ गया है। कोर्ट रूम ड्रामा और कॉमेडी से भरी इस फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। खास बात यह है कि इस बार दर्शकों को अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ पर्दे पर जॉली के किरदार में देखने को मिलेंगे।

किसानों की लड़ाई बनेगी कहानी का केंद्र

करीब 3 मिनट लंबे इस ट्रेलर में किसानों के दर्द और संघर्ष को दिखाया गया है। कहानी एक ऐसे बड़े जमींदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश करता है। मजबूर किसान अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए जॉली के पास पहुंचते हैं। जहां शुरुआत में किसान अक्षय कुमार से मदद मांगते हैं, वहीं हालात बदलते-बदलते अरशद वारसी भी किसानों का पक्ष लेते नजर आते हैं।

यह भी पढ़े: ‘The Ba**ds of Bollywood’ का ट्रेलर रिलीज़ Aryan Khan का डायरेक्टोरियल डेब्यू, शाहरुख खान का कैमियो बना सरप्राइज़

ट्रेलर में साफ झलकता है कि इस बार अदालत में जॉली बनाम जॉली की दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिलेगी। एक तरफ अरशद वारसी किसानों के वकील के रूप में खड़े हैं, तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार बड़े आदमी (गजराज राव) का केस लड़ रहे हैं।

गजराज राव का अलग अंदाज

फिल्म में गजराज राव निगेटिव किरदार निभाते नजर आ रहे हैं और उनका नया अंदाज दर्शकों को चौंकाने वाला है। वहीं, हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अपने पुराने किरदारों में लौट रही हैं—हुमा, अक्षय कुमार की पत्नी और अमृता, अरशद वारसी की पत्नी के रूप में। इसके अलावा सीमा बिस्वास और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी कहानी को मजबूती देंगे।

19 सितंबर को होगी रिलीज

निर्देशक सुभाष कपूर की इस फिल्म में कॉमेडी, इमोशन और सामाजिक मुद्दों का शानदार मेल देखने को मिलेगा। Jolly LLB 3’ इस फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है। पहली फिल्म में अरशद वारसी ने मेरठ के वकील जॉली का किरदार निभाया था, जबकि ‘Jolly LLB 2’ में अक्षय कुमार कानपुर के जॉली बने थे। अब तीसरे पार्ट में पहली बार दोनों जॉली आमने-सामने होंगे।

फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शकों को दो जॉली की इस कोर्टरूम जंग का गवाह बनाएगी।

यह भी पढ़े: Baaghi 4 Movie Review: Tiger Shroff का एक्शन, संजय दत्त का खलनायक अवतार छाया, लेकिन कहानी ने किया निराश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *