Laughter Chefs Season 2: Elvish Yadav और करण कुंद्रा ने मारी बाज़ी,…

Laughter Chefs Season 2: Elvish Yadav और करण कुंद्रा ने मारी बाज़ी, एली गोनी-रीम शेख रहे रनरअप

Laughter Chefs Season 2 में मिठास और मस्ती के संगम से सजी Elvish Yadav -करण की विनर जोड़ी

नई दिल्ली, 28 जुलाई 2025

कलर्स टीवी के हिट कुकिंग-कॉमेडी रियलिटी शो ‘Laughter Chefs’ के दूसरे सीजन का ग्रैंड फिनाले रविवार, 27 जुलाई 2025 को शानदार अंदाज़ में संपन्न हुआ। इस सीजन की विनिंग ट्रॉफी यूट्यूबर एल्विश यादव और अभिनेता करण कुंद्रा की जोड़ी के नाम रही। वहीं, दर्शकों और शेफ्स की ओर से मिलेजुले वोटों के आधार पर एली गोनी और रीम शेख रनरअप घोषित किए गए।

मिठास भरे मुकाबले में जीती जीत


फिनाले में टॉप 3 जोड़ियों — अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, एली गोनी-रीम शेख और Elvish Yadav-करण कुंद्रा — को फाइनल टास्क में एक स्वादिष्ट मिठाई बनाने की चुनौती दी गई। सभी जोड़ियों ने अपनी तरफ से बेहतरीन परफॉर्मेंस दी, लेकिन करण और एल्विश की बनाई डिश ने शेफ हरपाल सिंह सोखी और दर्शकों का दिल जीत लिया।

ग्रैंड फिनाले में दिखा सितारों का जलवा


इस खास मौके पर रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के स्टार्स सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी भी बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे। दोनों को भी मज़ेदार टास्क दिया गया जिसमें बूंदी के लड्डू बनाने थे। सोनाली ने यह टास्क जीतकर सबका दिल जीत लिया।

शो के खास पहलू


Laughter Chefs की यूएसपी सिर्फ कुकिंग ही नहीं, बल्कि उसमें भरपूर कॉमेडी का तड़का था। पूरे सीजन में होस्ट भारती सिंह ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसी से लोटपोट किया, वहीं शेफ हरपाल सिंह सोखी ने कंटेस्टेंट्स की कुकिंग स्किल्स को परखा और उनका हौसला बढ़ाया।

सीजन 1 से अब तक की यात्रा


इस शो का पहला सीजन जून 2024 में प्रसारित हुआ था, जिसमें एली गोनी और राहुल वैद्य ने बाजी मारी थी। वहीं, दूसरा सीजन 25 जनवरी 2025 से शुरू हुआ था और 6 महीने तक दर्शकों को एंटरटेन करता रहा।

यह भी पढ़े: सरकार ने ALTT सहित 25 OTT प्लेटफॉर्म्स को किया बैन, Ekta Kapoor ने दी सफाई: “हमारा कोई लेना-देना नहीं”

प्रतिभागियों की सूची में इस बार शामिल थे:


कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, अभिषेक कुमार-समर्थ जुरेल, रुबीना दिलैक-राहुल वैद्य, निया शर्मा-सुदेश लहरी, रीम शेख-एली गोनी, करण कुंद्रा-Elvish Yadav।

दर्शकों का रिएक्शन


शो के विनर्स की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने Elvish Yadav और करण को जमकर बधाई दी। कुछ ने लिखा, “ये जोड़ी सिर्फ किचन में नहीं, दिलों में भी राज कर रही है!”

Laughter Chefs Season 2सिर्फ एक कुकिंग शो नहीं बल्कि एक एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज बन गया, जिसमें कॉमेडी, खाना और सेलिब्रिटी तड़का — सब कुछ था। विजेता बने Elvish Yadav और करण ने ये साबित कर दिया कि जब कुकिंग में दोस्ती और ह्यूमर का स्वाद मिल जाए, तो जीत पक्की हो जाती है।

यह भी पढ़े:  अश्लील कंटेंट पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: Ullu और ALTT समेत 25 ऐप्स पर लगा बैन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *