कानपुर के JOLLY मिश्रा और मेरठ के JOLLY त्यागी आमने-सामने – Jolly…
News & Gossip
अब शुरू होगा असली कोर्टरूम का दंगल! देश की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी Jolly LLB लौट आई है अपने तीसरे और अब तक के सबसे धमाकेदार राउंड के साथ – और टीज़र भी आउट हो चुका है।
इस हंसी-ठहाकों से भरे झलक में, जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) एक बार फिर फंस गए हैं दो जॉली के बीच – तीखी ज़ुबान वाले जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) और जुगाड़ू जॉली त्यागी (अरशद वारसी)। आगे शुरू होता है ताबड़तोड़ जवाब, नोक-झोंक और मस्त-मजेदार कोर्टरूम हंगामा – जिसमें दोनों जॉली एक-दूसरे से ज़ुबानी बाज़ी मारने में लगे हैं, और त्रिपाठी साहब की सहनशक्ति बस धागे पर लटकी है।
स्टार स्टूडियो18 की पेशकश, सुभाष कपूर लिखित और निर्देशित, और आलोक जैन व अजीत अंधारे निर्मित, इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव नज़र आएंगे।
यह भी पढ़े: ‘Baaghi 4’ का धमाकेदार टीज़र रिलीज, Tiger Shroff का जबरदस्त एक्शन और संजय दत्त का खतरनाक विलेन अवतार
तैयार हो जाइए JOLLY VS JOLLY और जज त्रिपाठी के अब तक के सबसे बड़े सिरदर्द के लिए – फिल्म सिनेमाघरों में 19 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी!
यह भी पढ़े: अहान पांडे ने ‘Saiyaara’ से किया धमाकेदार डेब्यू, पहले ही दिन 21 करोड़ की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका