‘Son of Sardaar 2’ की शूटिंग में व्यस्त मृणाल ठाकुर, सेट से साझा की पहली झलक – फैंस बोले: अब इंतजार नहीं होता!

मृणाल ठाकुर बनीं ‘सरदारनी’, ‘Son of Sardaar 2’ के सेट से आई पहली झलक
नई दिल्ली, 17 जून 2025
बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Son of Sardaar 2’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 2012 में रिलीज़ हुई अजय देवगन स्टारर ‘Son of Sardaar’ का सीक्वल है, जो 12 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। खास बात यह है कि इस बार फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर फीमेल लीड रोल निभा रही हैं।
सेट से आई तस्वीर, क्लैपबोर्ड के साथ दिखीं मृणाल
हाल ही में मृणाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास तस्वीर साझा की, जिसने उनके फैंस को उत्साहित कर दिया है। तस्वीर में मृणाल फिल्म के क्लैपबोर्ड के साथ नजर आ रही हैं, जिस पर लिखा है – सीन नं. 49, शॉट नं. 5, टेक 1। उनकी आंखों की भाव-भंगिमा और कैमरे की ओर सीधी नजर फैंस का दिल जीत रही है। हालांकि यह पोस्ट उन्होंने 25 जुलाई 2024 को शेयर किया था, लेकिन अब यह तेजी से वायरल हो रही है।
फैंस ने बरसाया प्यार
तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने कमेंट किया, “इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, खासकर मृणाल के लिए!” वहीं एक अन्य ने लिखा, “अब तो 25 जुलाई दूर लग रही है, रिलीज डेट जल्दी करो।” कई प्रशंसकों ने मृणाल को नई फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
स्टारकास्ट में कई दिग्गज कलाकार
‘Son of Sardaar 2’ में इस बार मृणाल ठाकुर और अजय देवगन की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आएगी। इनके अलावा फिल्म में चंकी पांडे, रवि किशन, विंदु दारा सिंह और नीरू बाजवा जैसे कलाकार भी शामिल हैं। इस बार कहानी में और भी अधिक एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी की उम्मीद जताई जा रही है।
कब होगी फिल्म रिलीज?
इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म न केवल अजय देवगन के फैंस के लिए खास है, बल्कि मृणाल ठाकुर के चाहने वालों के लिए भी एक बड़ा तोहफा साबित हो सकती है।
कहानी, जज्बात और मस्ती—फिर लौटेगा ‘Son of Sardaar’ का तड़का
12 साल बाद आ रही ‘Son of Sardaar 2’ निश्चित ही नॉस्टैल्जिया के साथ-साथ नई कहानी और नए चेहरों का ताजगीभरा मेल साबित हो सकती है। मृणाल ठाकुर की एंट्री फिल्म को एक नया रंग देने जा रही है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़े: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
No Comments Yet