Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

बदला लुक, बदला किरदार? Maniesh Paul के नए अवतार ने बढ़ाई सस्पेंस की लहर

बदला लुक, बदला किरदार? Maniesh Paul के नए अवतार ने बढ़ाई सस्पेंस की लहर

Maniesh Paul का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस रह गए हैरान, क्या करण जौहर की अगली फिल्म में निभाएंगे विलेन का किरदार?

नई दिल्ली, 2 जुलाई 2025

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले Maniesh Paul ने एक बार फिर अपने फैंस को चौंका दिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी नई तस्वीरें , जिसमें उनका बदला हुआ अंदाज़ और स्टाइल सबका ध्यान खींच रहा है। सिर पूरी तरह मुंडा हुआ, आंखों पर काला चश्मा और एक इंटेंस लुक—Maniesh Paul अब तक के सबसे अलग अवतार में नजर आ रहे हैं।

Maniesh Paul ने इस पोस्ट के साथ जो कैप्शन लिखा है, उसने लोगों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। उन्होंने लिखा—
“किसी ने मुझे किया कॉन!
मेरे बालों को किया गॉन!
क्या होगा मेरा कर्मा
डिसाइड करेगा धर्मा!”
इसके साथ ही उन्होंने करण जौहर को टैग करते हुए पूछा—”KJo what say?”

View this post on Instagram

A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul)

यह भी पढ़े: Vikrant Massey और Shanaya Kapoor की फिल्म ‘Aankhon Ki Gustakhiyan’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखी अनोखी प्रेम कहानी

इस कैप्शन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि Maniesh Paul शायद धर्मा प्रोडक्शन की किसी नई फिल्म में नजर आने वाले हैं—और वह भी एक ग्रे या नेगेटिव किरदार में। उनकी डार्क, रफ और मिस्टेरियस लुक इस बात की ओर इशारा कर रही है।

वरुण धवन का कमेंट बना चर्चा का विषय


इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है वरुण धवन के कमेंट ने। उन्होंने लिखा—
“Excitedddd for this oneee I won’t tell”
उनके इस जवाब से साफ है कि कुछ बड़ा आने वाला है, जिसे लेकर सब अभी चुप हैं लेकिन उत्साह चरम पर है।

करण जौहर ने भी कमेंट किया—
“Hmmm! Excited about what lies ahead Maniesh!!”
जिससे और भी संकेत मिलता है कि कुछ स्पेशल प्लान किया जा चुका है।

मलाइका, टेरेंस और बाकी सितारों ने भी जताई तारीफ


मलाइका अरोड़ा ने इसे बताया—”Fabulous look!”, वहीं टेरेंस लुईस, प्रज्ञा कपूर, शमा सिकंदर, रोहित रॉय और विक्की जैन ने भी Maniesh Paul की नई लुक की जमकर तारीफ की है।

‘जुग जुग जीयो’ के बाद अब नया धमाका?


Maniesh Paul इससे पहले करण जौहर की फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ में नजर आए थे, जहां उन्होंने कियारा आडवाणी के भाई का किरदार निभाया था। अब लगता है कि करण और Maniesh Paul की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है, लेकिन इस बार शायद एक विलेन के रूप में।

क्या Maniesh Paul करण जौहर की अगली फिल्म के मुख्य खलनायक बनने जा रहे हैं? यह राज तो वक्त ही खोलेगा, लेकिन फिलहाल उनके इस लुक ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है।

यह भी पढ़े: दलाई लामा ने उत्तराधिकारी को लेकर किया बड़ा ऐलान, गादेन फोडरंग ट्रस्ट को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

No Comments Yet

Leave a Comment