Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

Vivek Agnihotri की नई फिल्म ‘The Bengal Files: Right to Life’ का टीज़र रिलीज, 5 सितंबर 2025 को होगी रिलीज

Vivek Agnihotri की नई फिल्म 'The Bengal Files: Right to Life' का टीज़र रिलीज, 5 सितंबर 2025 को होगी रिलीज

‘द दिल्ली फाइल्स’ से बदलकर बनी ‘‘The Bengal Files: Right to Life’’: नाम के पीछे क्या है राज?

नई दिल्ली, 12 जून 2025

फिल्ममेकर Vivek Agnihotri एक बार फिर एक गंभीर और संवेदनशील विषय को लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं। उनकी नई फिल्म ‘The Bengal Files: Right to Life’ का दमदार टीज़र रिलीज कर दिया गया है, जो दर्शकों के बीच उत्सुकता का माहौल बना रहा है।

इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे अनुभवी कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। टीज़र से साफ है कि फिल्म का विषय गंभीर, भावनात्मक और झकझोर देने वाला है, जिसकी हर झलक एक अलग असर छोड़ती है।

पहले इस फिल्म का नाम ‘द दिल्ली फाइल्स’ था, जिसे बाद में बदलकर ‘The Bengal Files: Right to Life’ कर दिया गया। नाम बदलने के बाद से ही फिल्म को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था, और अब टीज़र सामने आने के बाद लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

टीज़र की शुरुआत में मिथुन चक्रवर्ती थके-हारे, गहरी सफेद दाढ़ी वाले किरदार में नजर आते हैं। वह एक सुनसान गलियारे से गुजरते हुए भारतीय संविधान की प्रस्तावना को जली हुई जुबान से पढ़ते हैं — एक ऐसा दृश्य जो दर्शकों को भीतर तक झकझोर देता है।

यह भी पढ़े: “Panchayat 4” का ट्रेलर रिलीज, फुलेरा में फिर मचेगा चुनावी घमासान – 24 जून को आएगा नया सीजन

View this post on Instagram

A post shared by #IAmBuddha (@iambuddha_films)

फिल्म की कहानी, Vivek Agnihotri के लेखन और निर्देशन में आकार ले रही है। इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है। तेज नारायण अग्रवाल और I Am Buddha Productions के बैनर तले बन रही यह फिल्म, विवेक की ‘फाइल्स ट्रिलॉजी’ का तीसरा अध्याय है।

इससे पहले ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने समाज और राजनीति के गहरे मुद्दों को उठाया था, और अब ‘The Bengal Files: Right to Life’ उन्हीं कदमों पर चलते हुए बीते दौर की एक और अनकही सच्चाई को उजागर करने जा रही है।

टीज़र में दिखाए गए भारी और संवेदनशील सीन दर्शाते हैं कि यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करेगी, बल्कि सोचने पर मजबूर भी करेगी।

‘The Bengal Files: Right to Life’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, और यकीनन यह फिल्म भीVivek Agnihotri की पिछली फिल्मों की तरह लंबे समय तक चर्चा में बनी रहेगी।

यह भी पढ़े:  दिल्ली में मई की बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, महीने के अंत में फिर से आंधी-तूफान की चेतावनी

No Comments Yet

Leave a Comment