Salman Khan की ‘Sikandar’ अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध, नहीं देख पाए सिनेमाघरों में तो अब घर बैठे देखिए एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म

Salman Khan की ‘Sikandar’ अब ओटीटी पर – घर बैठे देखिए शाही अंदाज़ और ज़बरदस्त एक्शन
26 मई 2025, नई दिल्ली
Salman Khan की हालिया रिलीज फिल्म ‘Sikandar’, जो 30 मार्च को बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हो गई है। दर्शकों की मांग को देखते हुए फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस खुशखबरी को खुद Salman Khan ने एक खास वीडियो के ज़रिए अपने फैंस तक पहुँचाया है।
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दी जानकारी
रविवार को Salman Khan ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि ‘Sikandar’ अब नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “अब घर बैठे देखो Sikandar, नेटफ्लिक्स पर!” Salman Khan की इस पोस्ट ने उनके चाहने वालों को बेहद उत्साहित कर दिया है, खासकर उन लोगों को जो सिनेमाघरों में जाकर फिल्म नहीं देख पाए थे।
दमदार स्टारकास्ट, मजबूत कहानी
‘Sikandar’ में Salman Khan के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नज़र आई हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, अंजिनी धवन, और सुनील शेट्टी जैसे कई चर्चित कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए हैं। साउथ सिनेमा के दिग्गज सत्यराज भी फिल्म में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हैं।
राजघराने की राजनीति और व्यक्तिगत त्रासदी की कहानी
फिल्म की कहानी राजकोट के एक राजघराने के इर्द-गिर्द घूमती है। Salman Khan का किरदार एक ऐसे इंसान का है जो सत्ता, राजनीति और निजी जीवन के बीच फंसा होता है। एक भ्रष्ट मंत्री से टकराव के बाद, उसकी ज़िंदगी में भूचाल आ जाता है और वह अन्याय से लड़ते हुए अपनी पत्नी को खो देता है। इसके बाद कहानी एक्शन और बदले की भावना से भर जाती है। फिल्म का दूसरा भाग दर्शकों को पूरी तरह थ्रिलिंग और इमोशनल सफर पर ले जाता है।
एआर मुरुगुदास की शानदार डायरेक्शन
इस फिल्म को ‘गजनी’ और ‘हॉलिडे’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक ए.आर. मुरुगुदास ने निर्देशित किया है। मुरुगुदास ने इस बार भी एक्शन, इमोशन और सामाजिक मुद्दों को एक साथ पिरोते हुए एक दिलचस्प कहानी पेश की है।
अब जबकि फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, दर्शक जब चाहें तब इस फिल्म को देख सकते हैं और Salman Khan के दमदार अभिनय और एक्शन का आनंद ले सकते हैं। फिल्म को थिएटर में मिस करने वाले फैन्स के लिए यह एक सुनहरा मौका है।
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में फिर करवट लेगा मौसम, 21-22 मई को आ सकती है बारिश, किसानों को सतर्क रहने की सलाह
No Comments Yet