“Sekhar Kammula अपने उसूलों पर अडिग रहते हैं, मैं नहीं,” Kuberaa प्री-रिलीज़ इवेंट में बोले SS Rajamouli
Hyder Ali AshrafiJune 16, 2025
हैदराबाद: Dhanush की अगली बड़ी फिल्म ‘Kuberaa’ 20 जून 2025 को भव्य रूप से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। निर्देशक शेखर कम्मुला की इस सोशल-पॉलिटिकल थ्रिलर में नागार्जुन और रश्मिका मंदाना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म का प्री-रिलीज़ इवेंट हैदराबाद के जेआरसी कन्वेंशन सेंटर में शानदार तरीके से आयोजित किया गया, जहां फिल्म निर्देशक SS Rajamouli ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
SS Rajamouliने Kuberaaऔर इसके निर्देशक शेखर कम्मुला की तारीफ करते हुए कहा, “शेखर कम्मुला एक साथ विनम्र भी हैं और जिद्दी भी। वो अपने नियमों पर अडिग रहते हैं। जब उन्हें किसी चीज़ पर यकीन हो जाए, तो वह कभी समझौता नहीं करते। मैं इस बात की बहुत इज्जत करता हूं। हमारे काम करने के तरीके बिलकुल अलग हैं—वो अपनी आस्था और विश्वास के आधार पर फिल्में बनाते हैं, जबकि मैं नहीं। फिर भी, उनके प्रति मेरी गहरी श्रद्धा है।”
राजामौली ने आगे मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि शेखर कम्मुला इंडस्ट्री में 25 साल से हैं। मैं तो सोचता था कि वो मेरे जूनियर हैं, लेकिन वो तो मुझसे एक साल सीनियर निकले। और आज भी वो बिल्कुल नहीं बदले—अब भी अपने उसूलों पर कायम हैं।”
फिल्म की कास्ट और क्रू पर बात करते हुए SS Rajamouli ने कहा, “नागार्जुन गरु, शेखर गरु और ‘Kuberaa’ जैसा टाइटल—ये कॉम्बिनेशन ही अपने आप में दमदार लगा। फिर जब धनुष जुड़े, तो मानो सोने पर सुहागा हो गया। टीज़र देखकर मैं चौंक गया। एक ओर नागार्जुन एक भव्य और अमीर दुनिया में, दूसरी ओर धनुष एक गरीब और सादगीपूर्ण माहौल में नजर आते हैं—और कहानी के बारे में कुछ नहीं बताया गया। यही है स्मार्ट स्टोरीटेलिंग।”
उन्होंने फिल्म की तकनीकी गुणवत्ता की भी प्रशंसा की: “विजुअल्स शानदार हैं, प्रोडक्शन क्लास एकदम टॉप-नॉच है और देवी श्री प्रसाद (DSP) का म्यूज़िक बेहतरीन है। 20 जून का इंतजार नहीं हो रहा। ये फिल्म मिस मत करिए।”
‘Kuberaa’ में जिम सर्भ, दलिप ताहिल और सयाजी शिंदे भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म अब रिलीज़ से केवल 4 दिन दूर है, ऐसे में इसके बारे में और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।
No Comments Yet