लॉस एंजेलिस की आग ने OSCARS 2025 पर डाला साया, एकेडमी ने रद्द करने की अटकलें खारिज कीं
15 जनवरी 2025, नई दिल्ली
लॉस एंजेलिस में भीषण आग ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे अब तक भारी नुकसान हो चुका है। आग की भयावहता के कारण लोग बड़ी संख्या में अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। इस आग ने अब हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो OSCARS 2025 पर भी असर डालने की आशंका पैदा कर दी है। खबरें सामने आ रही हैं कि ऑस्कर 2025 को रद्द किया जा सकता है, जो कि 96 सालों में पहली बार होगा। हालांकि, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इन अफवाहों को सिरे से नकार दिया है।
इस चर्चा की शुरुआत ब्रिटिश टैब्लॉइड ‘द सन’ की एक रिपोर्ट से हुई थी, जिसमें कहा गया था कि लॉस एंजेलिस में लगी आग के चलते ऑस्कर सेरेमनी में बड़े बदलावों की योजना बनाई जा रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि OSCARS 2025 रद्द होने के कगार पर है। हालांकि, ‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एकेडमी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन खबरों को झूठा बताया है और कहा है कि OSCARS 2025 तय समय पर ही आयोजित होगा।
यह भी पढ़े: Shahid Kapoor की ‘Deva’ का ट्रेलर रिलीज के लिए तैयार, धमाकेदार एक्शन का मिलेगा जलवा!
OSCAR बोर्ड और गवर्नर्स में 55 सदस्य हैं, जो इस प्रतिष्ठित समारोह के आयोजन पर निर्णय लेते हैं। वाइल्डफायर की वजह से नॉमिनेशन प्रक्रिया में कुछ देरी जरूर हुई है, लेकिन एकेडमी ने स्पष्ट किया है कि समारोह में कोई रुकावट नहीं आएगी। गौरतलब है कि OSCAR हर साल लगभग 1000 स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करता है और कोविड-19 महामारी के दौरान भी इसे रद्द नहीं किया गया था। तब भी इसे सुरक्षित ढंग से आयोजित करने पर जोर दिया गया था।
लॉस एंजेलिस में लगी इस आग ने करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है। कई हॉलीवुड सितारों के घर जलकर राख हो चुके हैं। मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, आग की भयावहता के चलते 2 लाख से ज्यादा लोग शहर छोड़ चुके हैं। वहीं, एपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक अब तक 12,000 से ज्यादा इमारतें नष्ट हो चुकी हैं और लगभग 155 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र पूरी तरह से जल गया है। भले ही यह आग अगले कुछ हफ्तों में काबू में आ जाए, लेकिन जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करना बेहद मुश्किल होगा।
फिलहाल, OSCARS 2025 को रद्द करने की कोई योजना नहीं है और समारोह को गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित करने की पूरी तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़े: 3 साल बाद राज कुंद्रा की चुप्पी टूटी: आखिर क्यों मांगा इंसाफ?