‘Superman’ का ट्रेलर रिलीज: डीसी यूनिवर्स की नई शुरुआत, इमोशन्स और एक्शन से भरपूर है फिल्म

Superman बनाम लेक्स लूथर: ट्रेलर ने दिखाया टकराव का ट्रेलर
15 मई 2025 , नई दिल्ली
डीसी यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Superman’ का ट्रेलर आज बुधवार को दर्शकों के सामने पेश कर दिया गया है। यह फिल्म डीसी की नई शुरुआत मानी जा रही है, जिसे जेम्स गन निर्देशित कर रहे हैं। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन के साथ भावनात्मक दृश्य भी देखने को मिले हैं, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं।
डेविड कोरेन्सवेट निभा रहे हैं Superman की भूमिका
इस नई फिल्म में Superman की भूमिका में नजर आएंगे डेविड कोरेन्सवेट, जो इस किरदार को एक नए अंदाज में पेश करते दिख रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे क्रिप्टन ग्रह पर जन्म लेने वाला यह किरदार धरती पर क्लार्क केंट के नाम से एक सामान्य पत्रकार की जिंदगी जी रहा है। लेकिन जब धरती पर संकट आता है, तो वही क्लार्क अपने असली रूप यानी Superman के रूप में सामने आता है।
लोइस लेन के साथ इंटरव्यू का दिलचस्प सीन
ट्रेलर की शुरुआत होती है क्लार्क केंट के इंटरव्यू से, जिसे ले रही हैं लोइस लेन (रेचल ब्रोसनाहन)। इस सीन में क्लार्क से सवाल किए जा रहे हैं कि कैसे उसने एक युद्ध को रुकवाया। यह हिस्सा दर्शाता है कि फिल्म केवल एक्शन पर नहीं, बल्कि सुपरहीरो की इंसानियत और उसके अंदर के द्वंद्व पर भी फोकस करेगी।
विलेन के रूप में दिखेंगे निकोलस हॉल्ट
फिल्म में निकोलस हॉल्ट खतरनाक विलेन लेक्स लूथर की भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर में उनकी झलक ने दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। लेक्स और Superman की टक्कर फिल्म की बड़ी यूएसपी मानी जा रही है।
यह भी पढ़े: इस बार Final Destination में मौत अकेले नहीं, पूरी ब्लडलाइन के पीछे आई है!
पंचलाइन ने जीता दिल
ट्रेलर का सबसे असरदार डायलॉग है – “तुम्हारे फैसले और कर्म, यहीं बताते हैं कि असल में तुम कौन हो।” यह लाइन न सिर्फ Superman के किरदार को गहराई देती है बल्कि फिल्म की थीम को भी साफ करती है।
फिल्म की रिलीज डेट और फैंस की प्रतिक्रिया
‘Superman’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ट्रेलर सामने आने के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर छा गई हैं। किसी ने लिखा, “यह Superman ज्यादा इंसानी लगता है और इसीलिए और भी कनेक्ट कर पाता है।” तो किसी ने आवाज में बदलाव की तारीफ करते हुए कहा, “क्लार्क और सुपरमैन दोनों के बीच का अंतर बहुत शानदार ढंग से दिखाया गया है।”
डीसी यूनिवर्स की नयी उड़ान
यह फिल्म डीसी स्टूडियोज के नए युग की पहली पेशकश है। फैंस को उम्मीद है कि जेम्स गन की यह नई दिशा सुपरहीरो फिल्मों को ताजगी देगी और Superman को एक नई पीढ़ी से जोड़ने में सफल होगी।
यह भी पढ़े: 10 साल बाद Google ने बदला अपना ‘G’ Logo, नया लुक दिखा ज्यादा मॉडर्न और डायनामिक
No Comments Yet