सरकार ने ALTT सहित 25 OTT प्लेटफॉर्म्स को किया बैन, Ekta Kapoor…

सरकार ने ALTT सहित 25 OTT प्लेटफॉर्म्स को किया बैन, Ekta Kapoor ने दी सफाई: “हमारा कोई लेना-देना नहीं”

बालाजी टेलीफिल्म्स ने खुद को ALTT के संचालन से बताया अलग

नई दिल्ली, 26 जुलाई 2025

केंद्र सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर कड़ा कदम उठाते हुए 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। इनमें ULLU, ALTT, Desiflix, Big Shots, HotX VIP, NeonX VIP जैसे कई चर्चित नाम शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती Ekta Kapoor कपूर का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आया, लेकिन इस बार उन्होंने इस मामले पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए खुद को और अपनी मां शोभा कपूर को ALTT से पूरी तरह अलग बताया है।

Ekta Kapoor ने इंस्टाग्राम पर जारी किया आधिकारिक बयान

ALTT को लेकर उठ रही मीडिया रिपोर्ट्स पर सफाई देते हुए Ekta Kapoor ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक आधिकारिक बयान साझा किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि:

“बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड, जो NSE और BSE में लिस्टेड एक पेशेवर मीडिया कंपनी है, सभी लागू कानूनों का पालन करती है और उच्चतम कॉर्पोरेट गवर्नेंस मानकों पर कार्य करती है। ALT Digital Media Entertainment Ltd., जो पहले बालाजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी थी, अब उसका ALTT से कोई लेना-देना नहीं है।”

बयान में आगे कहा गया:

“20 जून 2025 से ALTT का संचालन एक नए संगठन द्वारा किया जा रहा है, जिसे NCLT (राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण) की मंजूरी प्राप्त है। Ekta Kapoor और शोभा कपूर जून 2021 से ही ALTT से अलग हो चुकी हैं। अगर कोई इसके विपरीत बयान देता है, तो वह गलत और भ्रामक है।”

यह भी पढ़े:  Kingdom ट्रेलर इवेंट: Vijay Deverakonda के 40 फीट कटआउट के साथ होगा ग्रैंड लॉन्च

क्यों की गई कार्रवाई?

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यह कार्रवाई आईटी एक्ट 2000 और आईटी रूल्स 2021 के तहत की है। सरकार का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर जो कंटेंट उपलब्ध था, वह न केवल भारतीय कानूनों का उल्लंघन करता था, बल्कि महिलाओं और बच्चों के अधिकारों को भी प्रभावित कर सकता था।

सरकार ने यह फैसला गृह मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, कानून मंत्रालय और उद्योग संगठनों FICCI और CII से परामर्श के बाद लिया।

बालाजी टेलीफिल्म्स की स्थिति


Ekta Kapoor ने जोर देकर कहा है कि बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का ALTT या उसके हालिया संचालन से कोई संबंध नहीं है। कंपनी केवल विधिसम्मत और जिम्मेदार मीडिया कंटेंट का निर्माण करती है और किसी भी प्रकार की अश्लीलता या अनैतिकता से उसका कोई जुड़ाव नहीं है।

सरकार की इस कार्रवाई के बाद, जहां एक ओर कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स सवालों के घेरे में हैं, वहीं Ekta Kapoor ने अपने इंस्टाग्राम बयान के जरिए खुद को पूरी तरह इस मामले से अलग कर लिया है। उन्होंने मीडिया से अपील की है कि केवल सत्य और पुष्ट सूचना को ही रिपोर्ट करें और गलत खबरों से बचें।

यह भी पढ़े:  अश्लील कंटेंट पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: Ullu और ALTT समेत 25 ऐप्स पर लगा बैन

One comment on "सरकार ने ALTT सहित 25 OTT प्लेटफॉर्म्स को किया बैन, Ekta Kapoor ने दी सफाई: “हमारा कोई लेना-देना नहीं”"

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *