‘Dhadak 2’ का नया गाना ‘प्रीत रे’ हुआ रिलीज, सिद्धांत-तृप्ति की केमिस्ट्री…
News & Gossip
Dhadak 2 का नया गाना ‘प्रीत रे’ में दिखा सादगी और भावनाओं का खूबसूरत संगम
नई दिल्ली, 21 जुलाई 2025
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Dhadak 2’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। धमाकेदार ट्रेलर और इमोशनल टाइटल ट्रैक ‘बस एक धड़कन’ के बाद अब फिल्म का नया रोमांटिक गाना ‘प्रीत रे’ भी रिलीज हो चुका है।
रोमांस से भरा ‘प्रीत रे’
हाल ही में रिलीज हुए इस गाने में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बनती है। गाने को दर्शन रावल, जोनिता गांधी और रोचक कोहली ने मिलकर गाया है, जबकि इसका संगीत भी रोचक कोहली ने ही तैयार किया है। सॉफ्ट म्यूजिक और दिल छू लेने वाले बोल इस गाने को बेहद खास बना रहे हैं।
करण जौहर का इमोशनल कैप्शन
गाने की रिलीज पर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प पोस्ट किया। उन्होंने लिखा:
“रेशमी से धागे हैं, सांसें दौड़ें भागें हैं, तेरे संग लागी जो प्रीत रे!”
इसके साथ ही उन्होंने फैंस को याद दिलाया कि ‘धड़क 2’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
‘Dhadak 2’: नई कहानी, नया एहसास
‘Dhadak 2’ में इस बार नई जोड़ी नजर आ रही है—सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी। फिल्म का निर्देशन शाजिया इक़बाल ने किया है, जबकि इसे करण जौहर, अपूर्व मेहता, अदार पूनावाला, उमेश कुमार बंसल, मीनू अरोड़ा, सोमेन मिश्रा और प्रगति देशमुख ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी और संवाद शाजिया इक़बाल और राहुल बडवेलकर द्वारा लिखे गए हैं।
‘Dhadak 2’ 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
नए गाने ‘प्रीत रे’ की मधुरता और सिद्धांत-तृप्ति की बेमिसाल जोड़ी ने दर्शकों की उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया है।