‘Pushpa 2’ की सफलता के बाद रश्मिका का नया प्रोजेक्ट ‘The Girlfriend’ तैयार
09 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली
‘Pushpa 2’ की धमाकेदार सफलता के बाद Rashmika Mandanna अपनी अगली फिल्म ‘The Girlfriend’ के साथ तैयार हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। फिल्म में रश्मिका के साथ दीक्षित शेट्टी नजर आएंगे।
Rashmika का किरदार और टीजर की झलक
‘The Girlfriend’ में Rashmika Mandanna एक कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका निभा रही हैं। टीजर की शुरुआत होस्टल की सीढ़ियों पर अपने लगेज को घसीटती रश्मिका से होती है। कहानी में उनका बॉयफ्रेंड भी शामिल है, जिसकी झलक कुछ दृश्यों में दिखाई देती है। टीजर में रश्मिका का विचलित और उदास चेहरा सवाल खड़े करता है—क्या उनका बॉयफ्रेंड मिसिंग है या वह उन्हें छोड़कर कहीं चला गया है?
इस दिलचस्प टीजर को Vijay Deverakonda ने नरैट किया है, जो रश्मिका के रियल लाइफ बॉयफ्रेंड भी हैं।
फिल्म के बारे में खास बातें
फिल्म की कहानी और निर्देशन राहुल रविंद्रन ने किया है। ‘The Girlfriend’ तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। मेकर्स ने रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की है, लेकिन टीजर ने फिल्म को लेकर बड़ी चर्चा शुरू कर दी है।
Rashmika Mandanna का फैंस के लिए मैसेज
टीजर शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा,
“फाइनली बेबी प्रोजेक्ट आपके देखने के लिए रेडी है। मुझे पता है कि हमने आपको बहुत लंबे समय तक इंतजार करवाया है… लेकिन फाइनली यह आपके सामने है! हैशटैग द गर्लफ्रेंड।”
View this post on Instagram
Rashmika Mandanna के इस कैप्शन में उनकी खुशी और उत्साह साफ झलक रहा है। उन्होंने दिल वाले इमोजी भी शामिल किए, जिससे फैंस का प्यार और बढ़ गया।
फैंस की प्रतिक्रिया
टीजर के रिलीज के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। Rashmika Mandanna की एक्टिंग और फिल्म की सस्पेंस भरी कहानी ने सबको उत्सुक कर दिया है।
‘The Girlfriend’ के साथ रश्मिका एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। आप भी इस दिलचस्प फिल्म के लिए तैयार हो जाइए!
यह भी पढ़े: Bollywood से South Cinema तक: सफलता और चुनौतियों पर Manoj Kumar Sharma का नजरिया