मनोज कुमार की अंतिम विदाई में भावुक हुए सलीम खान, अमिताभ बच्चन से गले मिलकर छलक उठे जज़्बात

मनोज कुमार की अंतिम विदाई में भावुक हुए सलीम खान, अमिताभ बच्चन से गले मिलकर छलक उठे जज़्बात

मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे दो दिग्गज, लम्हा बना यादगार


05 अप्रैल 2025 , नई दिल्ली

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए फिल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियां मुंबई पहुंचीं। इस दौरान एक भावुक क्षण तब सामने आया, जब अमिताभ बच्चन और सलीम खान की मुलाकात हुई। वर्षों पुरानी दोस्ती और यादों का सैलाब जैसे उस पल उमड़ पड़ा।

धीरे-धीरे चलते हुए सलीम खान पहुंचे अमिताभ के पास

वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सलीम खान, अपने बेटे अरबाज़ खान के सहारे धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं। उनकी चाल लड़खड़ाती है, लेकिन दिल में जो भावना है, वह कदमों को रुकने नहीं देती। वो अमिताभ बच्चन को आवाज़ देकर रोकते हैं। अमिताभ रुकते हैं, झुककर आदरपूर्वक नमस्कार करते हैं। लेकिन सलीम खान केवल अभिवादन तक नहीं रुकते।

एक गले में समाए रिश्ते की कहानी

सलीम खान आगे बढ़ते हैं, अमिताभ का हाथ थामते हैं और फिर उन्हें गले लगा लेते हैं। दोनों के चेहरे पर भावनाओं की गहराई साफ नजर आती है। यह सिर्फ दो लोगों की मुलाकात नहीं थी, बल्कि दशकों पुरानी एक दोस्ती, एक पेशेवर रिश्ते और आपसी सम्मान का अनोखा दृश्य था।

यह भी पढ़े: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Val Kilmer का निधन, 65 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बेटों के साथ पहुंचे दोनों सितारे

इस मौके पर अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन मौजूद थे, जबकि सलीम खान के साथ उनके बेटे अरबाज़ खान थे। मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने आए इन दिग्गजों की यह मुलाकात वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम कर गई।

बॉलीवुड ने दी ‘भारत कुमार’ को अंतिम श्रद्धांजलि

4 अप्रैल 2025 की सुबह मनोज कुमार का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जिसमें उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन और सलीम खान के अलावा सुभाष घई, राजपाल यादव, विंदु दारा सिंह, जायद खान, अनु मलिक जैसे कई सितारे मौजूद रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सलीम-जावेद ने गढ़ा था ‘एंग्री यंग मैन’

सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने ही उस दौर में अमिताभ बच्चन की छवि को ‘एंग्री यंग मैन’ के रूप में गढ़ा था। पिछले साल वायरल हुए एक पुराने इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा था, “मैं कोई मनोवैज्ञानिक नहीं हूं, लेकिन एक वक्त था जब मैंने अमिताभ के साथ 14-15 फिल्में की थीं। कभी-कभी इंसान जीतते-जीतते हारना भूल जाता है, और जब हारता है तो उसे गहरा झटका लगता है।”

यह भी पढ़े: 3 साल बाद राज कुंद्रा की चुप्पी टूटी: आखिर क्यों मांगा इंसाफ?

2 thoughts on “मनोज कुमार की अंतिम विदाई में भावुक हुए सलीम खान, अमिताभ बच्चन से गले मिलकर छलक उठे जज़्बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *