अब Salman Khan बन सकते हैं ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए होस्ट! क्या खत्म हो गया बिग बी का KBC सफर?

25 साल बाद बदल सकता है KBC का चेहरा, Salman Khan ले सकते हैं बिग बी की जगह
22 मई 2025 , नई दिल्ली
पिछले ढाई दशक से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का नाम सुनते ही सबसे पहला चेहरा जो आंखों के सामने आता है, वो है बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का। साल 2000 में जब इस शो की शुरुआत हुई, तब से लेकर अब तक बिग बी ने अपनी दमदार आवाज़, बेहतरीन अंदाज़ और गरिमामयी उपस्थिति से इस शो को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि शो के अगले सीजन में Salman Khan उनकी जगह लेने जा रहे हैं।
Salman Khan से बातचीत की खबरें तेज़
सूत्रों के मुताबिक, KBC के मेकर्स अब Salman Khan से बातचीत कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने जानकारी दी, “Salman Khan छोटे पर्दे पर जबरदस्त पकड़ रखते हैं। उनकी लोकप्रियता और जनता से जुड़ाव को देखते हुए वो अमिताभ बच्चन की जगह लेने के लिए एक मजबूत विकल्प हैं।”
सूत्रों की मानें तो Salman Khan और शो के निर्माताओं के बीच पैसों को लेकर चर्चा चल रही है। अगर सभी बातें तय हो जाती हैं, तो हो सकता है कि Salman Khan अगला सीजन होस्ट करते हुए नजर आएं। वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन निजी कारणों से शो से दूरी बना सकते हैं।
क्या KBC में खत्म हो रहा है बिग बी का दौर?
भले ही बीच में शाहरुख खान ने एक सीजन को होस्ट किया था, लेकिन KBC हमेशा से अमिताभ बच्चन की पहचान रहा है। उनका अंदाज, उनकी संवाद शैली और उनका दर्शकों से जुड़ाव ही इस शो की सबसे बड़ी ताकत रहे हैं। ऐसे में Salman Khan की एंट्री से एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े: शाहरुख खान की लाडली बेटी Suhana Khan ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन – बॉलीवुड की नई चमकती सितारा!
Salman Khan के बिग बॉस की भी हो रही तैयारी
इसी के साथ, Salman Khan के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ को लेकर भी नई अपडेट सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, Salman Khan जून में शो के प्रोमो की शूटिंग करेंगे और जुलाई से ‘बिग बॉस 19’ ऑन एयर हो जाएगा। कुछ समय पहले यह चर्चा थी कि शो की पिछली प्रोडक्शन कंपनी बनिजय एशिया (एंडेमोल शाइन इंडिया) अब इसका हिस्सा नहीं रहेगी। लेकिन अब एंडेमोलशाइन इंडिया नाम की प्रोडक्शन कंपनी ‘बिग बॉस 19’ को प्रोड्यूस करने वाली है।
अब नजरें टिकी हैं आधिकारिक ऐलान पर
फिलहाल Salman Khan द्वारा KBC होस्ट किए जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चर्चा जोरों पर है। अगर ये खबर सच साबित होती है, तो यह भारतीय टेलीविजन के इतिहास में एक बड़ा बदलाव होगा। फैंस अब बेसब्री से इस पर अंतिम मुहर लगने का इंतजार कर रहे हैं।
क्या वाकई Salman Khan ‘करोड़पति’ बनाएंगे और क्या बिग बी KBC से अलविदा कह देंगे? आने वाला वक्त ही बताएगा!
यह भी पढ़े: बीटिंग रिट्रीट समारोह फिर शुरू: भारत-पाक सीमा पर लौट रही परंपरा, लेकिन अब नए नियमों के साथ
No Comments Yet