Seerat Kapoor की सुरीली आवाज ने एक बार फिर कर दिया सभी…
News & Gossip
Seerat Kapoor की मीठी आवाज़ ने ‘आओ ना’ को फिर बनाया खास, लो-फाई वर्ज़न में छुपा है जादू
नई दिल्ली, 19 जुलाई 2025
टॉलीवुड एक्ट्रेस Seerat Kapoor ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल Jjust Music के साथ की थी। इस लेबल ने पहले भी ‘गोरी है कलाइयां’, ‘इक वारी’, ‘बरसात’, ‘रब्बा मेरेया’ जैसे हिट गाने दिए हैं।
Seerat Kapoor का गाना ‘आओ ना’ जब पहली बार रिलीज़ हुआ था, तो लोगों को इसके भावुक बोल, खूबसूरत म्यूजिक और सीरत व अमन प्रीत सिंह की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बेहद पसंद आई थी। अब एक बार फिर से ये गाना लो-फाई वर्ज़न में वापसी कर रहा है, जो सभी फैंस के दिलों को फिर से छू रहा है।
इस नए लो-फाई वर्ज़न को Seerat Kapoor और ईशान खान ने गाया है और इसे DJ नितिश गुलयानी ने रीमिक्स किया है। इसमें गाने को एक सॉफ्ट, सुकूनभरा टच मिला है, जो आज के म्यूड-बेस्ड म्यूजिक पसंद करने वालों के लिए एकदम परफेक्ट है। यह वर्ज़न ओरिजिनल गाने की भावनाओं को बनाए रखते हुए एक नया अहसास देता है।
Seerat Kapoor एक ट्रेन्ड इंडियन क्लासिकल सिंगर भी हैं। उनके पहले गाने ‘आओ ना’ में उनकी आवाज़ को खूब सराहा गया था। अब लो-फाई वर्ज़न के ज़रिए लोग दोबारा उस जादू को महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: ‘Nikita Roy’ Review: अंधविश्वास पर चोट करती एक डरावनी लेकिन सोचने पर मजबूर कर देने वाली कहानी
Seerat Kapoor ने अपने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा,
“#AaoNa – अब एक नए अंदाज़ में! ड्रीमी लो फाई वर्ज़न दिल चुरा लेने के लिए तैयार है 💝”
Seerat Kapoor ने लो-फाई वर्ज़न के बारे में बात करते हुए कहा,
“‘आओ ना’ का सफर मेरे लिए बहुत खास रहा है। अब इसका लो-फाई वर्ज़न इसे और भी पर्सनल बना देता है। म्यूजिक में वो ताकत है जो समय की सीमाओं से परे जाकर दिलों को छू लेती है। मुझे एक बार फिर से इतना प्यार मिल रहा है, इसके लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं और जल्दी ही अपने अगले गानों की घोषणा करूंगी।”
अब जब Seerat Kapoor को उनके डेब्यू सॉन्ग के लिए इतना प्यार मिल रहा है, तो वे आगे भी नए म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज़ और अभिनय से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। फैंस को उनके अगले गानों का बेसब्री से इंतज़ार है।
‘आओ ना’ के इस नए वर्ज़न के साथ, Seerat Kapoor ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि वो सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि म्यूजिक की दुनिया में भी एक उभरती हुई आवाज़ हैं।
यह भी पढ़े: ‘Saiyaara’ रिव्यू: एहसासों से बुनी एक प्रेम कहानी, जो दिल नहीं… रूह को छू जाती है