Govinda और Sunita Ahuja की शादीशुदा जिंदगी पर सवाल बेबुनियाद, अफवाहों पर लगा विराम
01 मार्च 2025 , नई दिल्ली
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Govinda और उनकी पत्नी Sunita Ahuja के तलाक की अफवाहें कई बार सामने आ चुकी हैं। हाल ही में यह खबरें तेजी से फैलने लगी थीं कि Sunita Ahuja ने छह महीने पहले तलाक की अर्जी दायर की थी। हालांकि, अब यह साफ हो चुका है कि दोनों के रिश्ते में कोई दरार नहीं है। Govinda के वकील ने पहले ही इन खबरों को झूठा बताया था, और अब Sunita Ahuja का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुद तलाक की अफवाहों पर जवाब दिया है।
तलाक की खबरों पर सुनीता का जवाब
वायरल वीडियो में Sunita Ahuja ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी ताकत उन्हें और Govinda को अलग नहीं कर सकती। उन्होंने यह भी बताया कि उनके अलग-अलग रहने की वजह क्या थी। Sunita Ahuja के अनुसार, जब Govinda ने राजनीति में कदम रखा था, उस समय उनकी बेटी टीना बड़ी हो चुकी थी। चूंकि घर में वे आमतौर पर शॉर्ट्स पहनती थीं, वहीं Govinda के राजनीतिक करियर के कारण घर में कार्यकर्ताओं का आना-जाना बढ़ गया था।
यह भी पढ़े: Prajakta Koli और Vrishank Khanal की शादी: सपनों जैसा भव्य आयोजन
अलग रहना था निजी कारणों से
सेफ्टी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए, Govinda ने अपने घर के सामने ही एक ऑफिस ले लिया। Sunita Ahuja ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “इस दुनिया में कोई माई का लाल मुझे और Govinda को अलग कर दे, तो सामने आ जाए।” उनके इस बयान के बाद से तलाक की सभी अफवाहें खत्म हो गई हैं।
View this post on Instagram
अफेयर की खबरों ने बढ़ाई तलाक की चर्चाएं
हालांकि, तलाक की अफवाहें फैलने की एक और वजह Sunita Ahuja के कुछ पुराने बयान भी थे, जिसमें उन्होंने Govinda की जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से साझा किए थे। इन बयानों के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि अलग-अलग लाइफस्टाइल के कारण दोनों अपने रिश्ते को खत्म करने वाले हैं।
इसके अलावा, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि Govinda का एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। इस अफवाह के मुताबिक, उनकी लगातार बढ़ती नजदीकियों की वजह से ही Govinda और Sunita Ahuja का रिश्ता टूटने की कगार पर था। हालांकि, अब Sunita Ahuja के बयान से साफ हो गया है कि यह सिर्फ अफवाहें थीं और उनके रिश्ते में कोई समस्या नहीं है।
Govinda और Sunita Ahuja की शादीशुदा जिंदगी को लेकर उड़ रही अफवाहों पर अब पूरी तरह से विराम लग चुका है। Sunita Ahuja के वीडियो से साफ हो गया कि दोनों का रिश्ता मजबूत है और तलाक जैसी कोई बात नहीं है।
यह भी पढ़े: महामंडलेश्वर की पदवी को लेकर ममता कुलकर्णी पर बढ़ा विवाद, संतों के विरोध पर दिया करारा जवाब