Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

सनी देओल की ‘Border 2’ के सेट से वायरल हुई तस्वीर, Diljit Dosanjh और Ahan Shetty की एंट्री ने बढ़ाया फैंस का उत्साह

सनी देओल की 'Border 2' के सेट से वायरल हुई तस्वीर, Diljit Dosanjh और Ahan Shetty की एंट्री ने बढ़ाया फैंस का उत्साह

Border 2 की कास्ट में शामिल हुए Diljit Dosanjh और Ahan Shetty, NDA में शुरू हुआ नया शेड्यूल

नई दिल्ली, 17 जून 2025

देशभक्ति पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Border 2’ इन दिनों अपने तीसरे शेड्यूल की शूटिंग में व्यस्त है, जो फिलहाल पुणे की प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) में चल रही है। इसी बीच फिल्म के सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।

सेट से सामने आई स्टारस्टड तस्वीर


इस वायरल तस्वीर में एक साथ नजर आ रहे हैं—बॉलीवुड के दिग्गज सनी देओल, यंग स्टार वरुण धवन, पंजाबी सुपरस्टार Diljit Dosanjh और सुनील शेट्टी के बेटे Ahan Shetty। इस तस्वीर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल एक्स (Twitter) अकाउंट पर साझा किया, जिसे देखने के बाद फिल्म प्रेमी इस मेगा प्रोजेक्ट के प्रति और भी रोमांचित हो उठे हैं। तस्वीर में निर्माता भूषण कुमार और अन्य फिल्ममेकर्स भी सितारों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़े: ‘Kannappa’ के ट्रेलर में शिवभक्त अवतार में दिखे अक्षय कुमार, सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

फिल्म की स्टार कास्ट हुई और भी दमदार


तस्वीर से साफ हो गया है कि Diljit Dosanjh और Ahan Shetty अब आधिकारिक रूप से ‘Border 2’ की मजबूत कास्ट का हिस्सा बन चुके हैं। दोनों सितारों ने अब शूटिंग की कमान संभाल ली है और जल्द ही दर्शकों को पर्दे पर उनके दमदार किरदारों की झलक देखने को मिलेगी।

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

कब रिलीज़ होगी फिल्म ‘Border 2’?


देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, यानी गणतंत्र दिवस वीकेंड पर। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जो ‘केसरी’ जैसी हिट वॉर फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। वहीं, इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधी दत्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Border 2: सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक जज़्बा


Border 2 भारतीय सेना की वीरता और देश के प्रति समर्पण की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारने का प्रयास है। यह फिल्म न केवल दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने का काम करेगी, बल्कि देशभक्ति की भावना से भरपूर दृश्य और संवाद भी पेश करेगी। 1997 की क्लासिक फिल्म ‘Border’ की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, Border 2 एक नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी।

फैंस के बीच बढ़ा क्रेज


Diljit Dosanjh और Ahan Shetty की इस नई जर्नी को देखने के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। वहीं, सनी देओल को एक बार फिर देशभक्ति के किरदार में देखना अपने आप में एक रौंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव होगा।

अब देखना यह होगा कि सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है। लेकिन फिलहाल, वायरल हो रही यह तस्वीर साफ इशारा करती है कि ‘Border 2’ एक बार फिर देश की धड़कन बनने को तैयार है।

यह भी पढ़े: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

No Comments Yet

Leave a Comment