Filmiwire

Thursday, September 11, 2025

विक्रम भट्ट की हॉरर वापसी: ‘Haunted 3D: Ghost of the Past’ का टीज़र रिलीज़, लेकिन VFX ने किया निराश

विक्रम भट्ट की हॉरर दुनिया में एक बार फिर वापसी, ‘Haunted 3D: Ghost of the Past’ टीज़र ने बढ़ाई जिज्ञासा

Suditi Raje | Published: September 3, 2025 15:36 IST, Updated: September 3, 2025 15:39 IST
विक्रम भट्ट की हॉरर वापसी: ‘Haunted 3D: Ghost of the Past’ का टीज़र रिलीज़, लेकिन VFX ने किया निराश

03 सितंबर 2025, नई दिल्ली

हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक विक्रम भट्ट एक बार फिर अपनी डरावनी कहानियों के साथ लौट आए हैं। उनकी अगली फिल्म ‘Haunted 3D: Ghost of the Past’ का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। यह फिल्म साल 2011 में आई सुपरहिट हॉरर मूवी ‘Haunted 3D’ का सीक्वल है।

भूतिया महल की डरावनी झलक

1 मिनट 20 सेकंड का टीज़र घने जंगलों और एक सुनसान रास्ते से शुरू होता है। इसके बाद अभिनेता महाक्षय चक्रवर्ती (मिमोह) कार से उतरकर एक पुराने, उजड़े और डरावने बंगले में दाखिल होते हैं। इसके बाद वहाँ अजीबो-गरीब परालौकिक घटनाएं शुरू हो जाती हैं। माहौल, सेटिंग और कैमरा वर्क दर्शकों को डर का एहसास कराने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़े:Param Sundari’ Review: सिद्धार्थ-जान्हवी की जोड़ी ने जमाया रंग, लेकिन ढीली कहानी खल गई

कौन-कौन दिखेंगे फिल्म में?

इस फिल्म में मिमोह चक्रवर्ती के साथ चेतना पांडे अहम किरदार में नजर आएंगी। विक्रम भट्ट, जिन्होंने ‘राज’, ‘1920’ और ‘Haunted 3D’ जैसी हॉरर फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई है, इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण आनंद पंडित और राकेश जुनेजा कर रहे हैं।

रिलीज़ डेट का एलान

टीज़र के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट भी घोषित कर दी है। ‘Haunted 3D: Ghost of the Past’ 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

पहली फिल्म की याद

बता दें कि 2011 में आई ‘Haunted 3D’ भारत की पहली स्टीरियोस्कोपिक 3डी हॉरर फिल्म थी। उस फिल्म में मिमोह चक्रवर्ती और टिया बाजपेयी लीड रोल में थे। फिल्म ने अपने समय में अच्छा रिस्पॉन्स हासिल किया था और भारतीय हॉरर सिनेमा के लिए एक प्रयोग साबित हुई थी।

टीज़र में VFX ने किया निराश

हालांकि दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने वाला यह टीज़र अपने VFX इफेक्ट्स को लेकर आलोचना का शिकार हो रहा है। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने कहा कि विज़ुअल्स बहुत आर्टिफिशियल और पुराने जमाने जैसे लगते हैं। भूतिया सीन्स और कंप्यूटर ग्राफिक्स में रियलिस्टिक टच की कमी साफ नज़र आती है। कई फैंस ने कमेंट किया कि “VFX डराने के बजाय काफ़ी आर्टीफ़शल और नकली लग रहे है”।

दर्शकों की उम्मीदें और सवाल

जहाँ एक ओर विक्रम भट्ट के फैंस फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सवाल उठ रहे हैं कि क्या खराब VFX फिल्म के हॉरर इम्पैक्ट को बिगाड़ देंगे। अब देखना यह होगा कि फिल्म रिलीज़ के बाद दर्शकों को असली खौफ महसूस होता है या नहीं।

यह भी पढ़े: Bigg Boss 19 का पहला वीकेंड वार: सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में, कौन होगा पहला बेघर?

No Comments Yet

Leave a Comment