‘Thama’ टीज़र रिलीज़: Ayushmann Khurrana और रश्मिका मंदाना लेकर आए हॉरर-लव स्टोरी,…
News & Gossip
सोशल मीडिया पर ‘Thama’ टीज़र को मिल रही जबरदस्त तारीफें
19 अगस्त 2025, नई दिल्ली
मैडॉक फिल्म्स ने अपनी अगली हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स फिल्म ‘थामा’ (Thama) का टीज़र जारी कर दिया है। इस फिल्म में Ayushmann Khurrana और रश्मिका मंदाना पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। खास बात यह है कि ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद, यह मैडॉक यूनिवर्स की पहली लव स्टोरी बेस्ड हॉरर फिल्म है।
लव स्टोरी में हॉरर और खून-खराबा
टीज़र की शुरुआत जंगल के सीन से होती है, जहां Ayushmann Khurrana और रश्मिका के बीच इमोशनल बातचीत देखने को मिलती है। सवाल आता है – “रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक।” जिस पर रश्मिका जवाब देती हैं – “100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं।”
लेकिन जैसे हर लव स्टोरी में मुश्किलें आती हैं, यहां भी कहानी में मोड़ आता है। जंगल, रहस्यमयी घटनाएं और हॉरर ट्विस्ट इस रोमांस को और ज्यादा रोमांचक बना देते हैं।
यह भी पढ़े: Nawazuddin Siddiqui बने ‘यक्षासन’ – अंधेरे के बादशाह, दिवाली 2025 पर आएगी Thama
मलाइका का डांस और ‘पंचायत’ का तड़का
टीज़र में एक और सरप्राइज़ है – मलाइका अरोड़ा का डांस नंबर। वहीं, ‘पंचायत’ फेम फैसल मलिक (प्रहलाद चा) भी फिल्म में दिखाई देंगे। इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार भी ‘Thama’ का हिस्सा हैं, जो कहानी को और मज़बूत बनाएंगे।
दिवाली पर होगी रिलीज़
‘Thama’ का निर्देशन आदित्य सरपोतदर ने किया है और इसे दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। Ayushmann Khurrana करीब दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, ऐसे में दर्शकों की एक्साइटमेंट डबल हो गई है। फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
सोशल मीडिया पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया
Thama टीज़र रिलीज़ होते ही फैंस ने इसे ‘वन नंबर’ बताया है। एक यूजर ने लिखा – “मैडॉक फिर से ब्लॉकबस्टर देने वाला है।” वहीं एक अन्य ने लिखा – “Ayushmann Khurrana को लगभग दो साल बाद बड़े पर्दे पर देखने का इंतज़ार खत्म हुआ।”
यह भी पढ़े: अयोध्या से शुरू हुई ‘भारत सोलर यात्रा’, हर घर तक पहुँचाएगी सौर ऊर्जा का संदेश