The Bads of Bollywood: आर्यन खान के शो का पहला गाना ‘Badli…

The Bads of Bollywood: आर्यन खान के शो का पहला गाना ‘Badli Si Hawa’ हुआ रिलीज, डांस फ्लोर पर मस्ती का तड़का

आर्यन खान के निर्देशन में नया डांस धमाका – ‘Badli Si Hawa’ हुआ रिलीज

नई दिल्ली, 23 अगस्त 2025

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बना पहला शो ‘The Bads of Bollywood’ अब दर्शकों के सामने है। इस शो का पहला गाना ‘Badli Si Hawa’ आज रिलीज हो गया है। यह गाना एक एंटरटेनिंग डांस नंबर है, जिसमें शो की लीड कास्ट मस्ती और डांस करते नजर आ रही है।

टी-सीरीज ने किया रिलीज

टी-सीरीज ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया। इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए टी-सीरीज ने लिखा, “डांस फ्लोर पर चलेगी सिर्फ यह हवा। बदली सी हवा है गाना हुआ रिलीज।”

यह भी पढ़े: World Senior Citizen Day: बुजुर्गों के जीवन और अनुभवों को सलाम करती हैं ये शानदार बॉलीवुड फिल्में

लीड कास्ट की धमाकेदार परफॉर्मेंस

इस गाने में लक्ष्य, सहर बाम्बा और राघव जुयाल नजर आ रहे हैं। तीनों डांस फ्लोर पर अपनी एनर्जी के साथ मस्ती करते हैं। गाने में लक्ष्य और सहर के बीच रोमांटिक मोमेंट्स भी दिखाई दे रहे हैं, वहीं लक्ष्य और राघव के बीच ब्रोमांस और दोस्ती की झलक मिलती है।

संगीत और आवाज़

इस पार्टी सॉन्ग का संगीत साउथ के प्रसिद्ध संगीतकार अनिरुद्ध रविचंद्र ने दिया है, जबकि गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। गाने में आवाज़ दी है अरिजीत सिंह और अमीरा गिल ने। इसका म्यूजिक और एनर्जी दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देगा।

आर्यन खान का निर्देशन डेब्यू

‘The Bads of Bollywood’ आर्यन खान का पहला निर्देशन है। यह शो बॉलीवुड की दुनिया पर आधारित एक मसाला एंटरटेनमेंट शो है, जिसमें एक्शन, रोमांस और ड्रामा का तड़का होगा। इस शो में बड़ी और विविध स्टारकास्ट शामिल है। शो 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

‘Badli Si Hawa’ के रिलीज होते ही शो की मस्ती और एनर्जी का अंदाजा लग सकता है। आर्यन खान अपने निर्देशन की दुनिया में कदम रख चुके हैं और यह शो उनके लिए एक नया अनुभव साबित होने वाला है।

यह भी पढ़े: बॉलीवुड में फ्लॉप, साउथ सिनेमा में टॉप: श्रुति हासन का सफर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *