The Conjuring: Last Rites Review– हल्का हॉरर, ज्यादा ड्रामा; 9वीं किस्त ने…
 FW Review
                                FW Review
                            डर की बजाय इमोशन्स पर भारी पड़ी The Conjuring सीरीज़ की आखिरी फिल्म
रेटिंग: ⭐⭐✨ (2.5/5)
05 सितंबर 2025, नई दिल्ली
पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा एक बार फिर एड और लोरेन वॉरेन के किरदारों में लौटे हैं, लेकिन सुपरनैचुरल हॉरर फ्रेंचाइज़ी The Conjuring की नौवीं और आखिरी फिल्म लास्ट राइट्स दर्शकों को वह रोमांच और डर नहीं दे पाई, जिसकी उनसे उम्मीद थी।
कहानी
फिल्म की शुरुआत 1964 के फ्लैशबैक से होती है, जहां एक दैत्याकार शक्ति युवा वॉरेन परिवार से टकराती है और जूडी के जन्म से ही उससे जुड़ जाती है। सालों बाद वही प्रेत आत्मा पश्चिमी पेंसिल्वेनिया के स्मरल परिवार पर कहर बरपाने लगती है। चार बेटियों और परिवार के बुजुर्गों के बीच यह डरावनी ताकत तबाही मचाती है, जब तक रिटायरमेंट ले चुके वॉरेन दंपत्ति फिर से मैदान में उतरते नहीं। सवाल यही है—क्या वे स्मरल परिवार को बचा पाते हैं या खुद ही शिकार बन जाते हैं?
लेखन और निर्देशन
डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक, इयान गोल्डबर्ग और रिचर्ड नैंग की पटकथा में वो धार नहीं है जिसकी इस फ्रेंचाइज़ी से उम्मीद की जाती रही है। ट्रेलर में जहां एक शक्तिशाली राक्षस की झलक दिखाकर दर्शकों को उत्साहित किया गया था, वहीं फिल्म में वह राक्षस लगभग नदारद रहता है।
निर्देशक माइकल चाव्स इस बार डराने की बजाय भावनाओं और ड्रामे पर ज्यादा फोकस करते नजर आते हैं। परिणाम यह हुआ कि हॉरर सीरीज़ की क्लाइमेक्स-ड्रिवन परंपरा यहां कमजोर पड़ गई। भूत-प्रेत वाले कुछ दृश्य शुरुआत में प्रभावित करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे असर खो देते हैं।
यह भी पढ़े: Vijay Varma का मजेदार अंदाज: मजनू भाई की आइकॉनिक पेंटिंग को बताया बॉलीवुड की सबसे बड़ी कला
अभिनय
वेरा फार्मिगा हमेशा की तरह अपनी गहन अदाकारी से प्रभावित करती हैं। लोरेन की मातृत्व भावना और भयभीत कर देने वाले हावभाव दर्शकों को बांधे रखते हैं। पैट्रिक विल्सन का किरदार इस बार सीमित दायरे में ही सिमटा रहा।
जूडी (मिया टॉमलिंसन) और टोनी (बेन हार्डी) की एंट्री फ्रेश लगती है और दोनों अपने किरदारों में सहज दिखते हैं। स्मरल परिवार के कलाकार भी कहानी को मजबूती देते हैं, खासकर डॉन स्मरल के रूप में ब्यू गैड्सडन।
तकनीकी पहलू
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर काबिल-ए-तारीफ है, जो माहौल बनाने में मदद करता है। लेकिन स्क्रिप्ट और निर्देशन की खामियां पूरी कहानी को कमजोर बना देती हैं।
The Conjuring: Last Rites उस स्तर की विदाई नहीं बन पाई जिसकी इस फ्रेंचाइज़ी को ज़रूरत थी। जहां इसे एक यादगार क्लोज़र होना चाहिए था, वहीं यह एक साधारण फैमिली ड्रामा जैसा लगने लगा।
फिर भी, एड और लोरेन वॉरेन को पर्दे पर आखिरी बार देखने का अनुभव उनके फैंस के लिए खास रहेगा।
यह भी पढ़े: अगर दिनभर नींद आती है और शरीर थका लगता है, तो ये बीमारी हो सकती है वजह
