Filmiwire

Thursday, September 11, 2025

‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’ का नया प्रोमो आउट, 29 जुलाई से रात 10:30 बजे होगा टेलीकास्ट

शो नहीं, एक एहसास है ये—‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ की वापसी से जुड़ी पीढ़ियों की यादें

Suditi Raje | Published: July 19, 2025 12:14 IST, Updated: July 19, 2025 12:14 IST
'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2' का नया प्रोमो आउट, 29 जुलाई से रात 10:30 बजे होगा टेलीकास्ट

नई दिल्ली, 19 जुलाई 2025

टेलीविजन इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित धारावाहिकों में शामिल ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ अब एक नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है। एकता कपूर द्वारा निर्मित इस शो का दूसरा प्रोमो हाल ही में रिलीज़ किया गया है, जिसमें टेलीकास्ट की तारीख और समय की घोषणा भी की गई है। शो का प्रसारण 29 जुलाई से रात 10:30 बजे स्टार प्लस और जियोसिनेमा (हॉटस्टार) पर किया जाएगा।

करीब 17 साल के लंबे अंतराल के बाद ‘तुलसी’ एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौट रही हैं। इस शो में एक बार फिर स्मृति ईरानी को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा, जो अपने किरदार तुलसी विरानी के लिए घर-घर में लोकप्रिय हुई थीं।

प्रोमो में झलकी पुरानी यादें और आज की सच्चाई


स्टार प्लस द्वारा साझा किए गए प्रोमो वीडियो में तुलसी की आवाज़ दर्शकों को एक भावनात्मक यात्रा पर ले जाती है। बैकग्राउंड में तुलसी की आवाज़ सुनाई देती है—
“कभी-कभी सोचती हूं, अपने वो नहीं जो तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं… अपने वो हैं जो तकलीफों में साथ खड़े होते हैं…”

तुलसी की यह वापसी केवल एक किरदार की वापसी नहीं, बल्कि भारतीय टेलीविजन की उस परंपरा और मूल्यों की पुनर्स्थापना भी है, जिसे दर्शकों ने सालों तक सहेजा और सराहा।

यह भी पढ़े: 18 जुलाई 2025: सिनेमाघरों में साउथ की 10 बड़ी फिल्में भिड़ेंगी, Box office पर महाक्लैश तय!

शो को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह


शो के पहले प्रोमो के बाद से ही दर्शकों में शो की वापसी को लेकर उत्सुकता थी। अब दूसरे प्रोमो के साथ यह स्पष्ट हो गया है कि कहानी सिर्फ पुरानी भावनाओं को दोहराने की नहीं, बल्कि उन्हें नए दौर की चुनौतियों के साथ जोड़ने की कोशिश होगी। प्रोमो में यह भी दर्शाया गया है कि भले ही समय बदला हो, पर ‘संस्कार’ और ‘मूल्य’ आज भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं।

2000 में हुआ था शो का शुभारंभ


‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ का पहला एपिसोड 2000 में टेलीकास्ट हुआ था और यह शो 2008 तक सफलतापूर्वक चला। इस धारावाहिक ने तुलसी, मिहिर, बा, दक्षा, गायत्री जैसे किरदारों को हर भारतीय घर का हिस्सा बना दिया था। अब 17 साल बाद इसका दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर टीवी इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा तेज हो गई है।

इस बार शो में कई नई चीज़ें देखने को मिलेंगी। ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’ में पुराने किरदारों के साथ एक नया दृष्टिकोण जोड़ा गया है, जो आज के सामाजिक ढांचे और परिवेश को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत किया गया है। कहानी को इस तरह ढाला गया है कि वह आज के दर्शकों से भी गहराई से जुड़ सके। तुलसी का किरदार पहले से कहीं अधिक परिपक्व, गंभीर और अनुभवों से भरपूर नजर आ रहा है। शो का प्रसारण 29 जुलाई 2025 से रात 10:30 बजे किया जाएगा। दर्शक इसे स्टार प्लस चैनल पर और डिजिटल प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा (हॉटस्टार) पर देख सकेंगे।

इस शो की वापसी न सिर्फ एक नई कहानी का आगाज़ है, बल्कि यह टेलीविजन इतिहास में एक भावनात्मक पुनरावृत्ति भी है, जिसे भारतीय दर्शक सालों से दोबारा देखने का इंतज़ार कर रहे थे।

यह भी पढ़े: स्टार्टअप्स के लिए बड़ी राहत: अब 3 साल तक नहीं देना होगा इनकम टैक्स, सरकार ने बढ़ाया टैक्स छूट का दायरा

No Comments Yet

Leave a Comment