Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    ‘Paatal Lok 2’ के टीजर ने दर्शकों में जोड़ा सस्पेंस, हाथीराम की वापसी से बना है नया जोश!

    Jaideep Ahlawat का खतरनाक लुक, ‘Paatal Lok 2’ ने बढ़ाया सस्पेंस


    03 जनवरी 2025, नई दिल्ली

    बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘Paatal Lok’ का दूसरा सीजन, ‘Paatal Lok 2’, का टीजर आखिरकार रिलीज हो चुका है। इस बार भी जयदीप अहलावत का दमदार किरदार हाथीराम चौधरी छा गया है, जो पहले से भी ज्यादा खूंखार और रहस्यमयी अंदाज में नजर आ रहे हैं। टीजर में उनका लुक और एक दिलचस्प कहानी दर्शकों को सीरीज देखने के लिए मजबूर कर देगी।

    Paatal Lok सीजन 2 की रिलीज

    ‘Paatal Lok 2’ का टीजर अब दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। जयदीप अहलावत ने अपने किरदार हाथीराम चौधरी के रूप में एक बार फिर धमाकेदार वापसी की है। टीजर में वे लिफ्ट में खड़े होकर एक खौफनाक कहानी सुनाते हैं, जिसमें हिंट दिया गया है कि यह सीजन पहले से भी कहीं ज्यादा जबरदस्त होगा।

    सीरीज का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर

    प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी को ‘Paatal Lok 2’ रिलीज होगी। इस बात की पुष्टि प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की। पोस्ट में लिखा गया, “पी माने पार्किंग पाताल लोक नया सीजन, जनवरी 17।”

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    यह भी पढ़े: बड़ी खबर: ‘The Family Man 3’ की शूटिंग पूरी! Manoj Bajpayee ने किया आधिकारिक ऐलान 🎬

    टीजर की खासियत

    Paatal Lok  सीजन 2 के टीजर की शुरुआत जयदीप अहलावत से होती है, जो लिफ्ट में खड़े होते हैं। अचानक लिफ्ट रुक जाती है और फिर वे दर्शकों से कहते हैं, “एक कहानी सुनाऊं क्या? एक गांव में एक आदमी रहता था, जिसे कीड़ों से नफरत थी। उसकी सोच थी कि इन सारी बुराइयों की जड़ यही कीड़े हैं। फिर एक दिन उस आदमी के घर से एक कीड़ा निकला और उसने उसे काट लिया।”

    इस कहानी के माध्यम से हाथीराम का किरदार दर्शकों को यह संकेत देता है कि अभी खेल खत्म नहीं हुआ है और सीरीज में कई बड़े मोड़ आने बाकी हैं।

    टीजर पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं

    टीजर के रिलीज होने के बाद दर्शकों के बीच उत्साह और सस्पेंस का माहौल है। कई यूजर्स ने टीजर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है। हाथीराम का खूंखार लुक फिर से दिखने वाला है।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “सालों का इंतजार पूरा हुआ, हाथीराम वापस आ गए हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “टीजर देखकर मजा आ गया, इस बार सीजन में जयदीप अहलावत के अलावा गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम और इश्वाक सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।”

    ‘Paatal Lok 2’ का टीजर अपने सस्पेंस और जयदीप अहलावत के लुक के कारण दर्शकों के बीच उत्सुकता का माहौल बना चुका है। अब सभी का ध्यान 17 जनवरी को होने वाली सीरीज की रिलीज पर है।

     यह भी पढ़े: बढ़ती ठंड और शीतलहर ने पूरे देश को जकड़ा,37 साल बाद दिसंबर में रिकॉर्ड तोड़ ठंड|

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss