स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix अपनी धमाकेदार नई वेब सीरीज़ The Ba**ds of Bollywood का ट्रेलर आज रिलीज़ करने जा रहा है। यह सीरीज़ चर्चित प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है। निर्देशन की कमान आर्यन खान ने संभाली है, जबकि इसे प्रोड्यूस किया है गौरी खान ने।
Netflix इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा –
“The many shades of Bollywood… Are you ready to witness them? 🎬 The Ba**ds of Bollywood, trailer out today.”
यह भी पढ़े: Vijay Varma का मजेदार अंदाज: मजनू भाई की आइकॉनिक पेंटिंग को बताया बॉलीवुड की सबसे बड़ी कला
सीरीज़ के पोस्टर में एक स्टाइलिश लेकिन खतरनाक अंदाज़ में नज़र आ रहे किरदार को दिखाया गया है, जिसकी चश्मे की रिफ्लेक्शन में दो और महत्वपूर्ण किरदार झलकते हैं – एक ओर गुस्से में बंदूक थामे शख्स और दूसरी ओर डरी-सहमी नज़र आती महिला।
इस वेब सीरीज़ में कई नामचीन कलाकार शामिल हैं जिनमें बॉबी देओल, राघव जुयाल, सहेर बाम्बा, अन्या सिंह, मनोज पाहवा जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
Netflix और रेड चिलीज़ के साथ यह प्रोजेक्ट, आर्यन खान के डायरेक्शन करियर के लिए भी एक बड़ा कदम माना जा रहा है। दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
फिलहाल, The Ba**ds of Bollywood का ट्रेलर आज रिलीज़ होगा और सीरीज़ 18 सितम्बर को केवल Netflix पर स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़े: Baaghi 4 Movie Review: Tiger Shroff का एक्शन, संजय दत्त का खलनायक अवतार छाया, लेकिन कहानी ने किया निराश
No Comments Yet