Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    Netflix पर दस्तक देने वाली इस लव स्टोरी में छुपा है एक राज़, क्या आप तैयार हैं?

    Netflix पर जल्द आ रही है ‘Nadaaniyan’, Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor की जोड़ी मचाएगी धमाल!


    01 फ़रवरी 2025 , नई दिल्ली

    बॉलीवुड में नई पीढ़ी के सितारे लगातार अपनी पहचान बना रहे हैं, और अब सैफ अली खान के बेटे Ibrahim Ali Khan और श्रीदेवी की बेटी Khushi Kapoor अपनी पहली फिल्म के साथ धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। Netflix ने अपनी नई फिल्म ‘Nadaaniyan’ का ऐलान कर दिया है, जिसमें ये दोनों युवा कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे। आपको बता दें कि Ibrahim Ali Khan फिल्म “Nadaaniyan” से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं , जबकि Khushi Kapoor ने फिल्म “The Archies” से अपने करियर की शुरुआत की है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों की डेब्यू फिल्में Netflix पर ही रिलीज हुई हैं।

    Netflix इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस रोमांटिक फिल्म की झलक दिखाई, जिसमें Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor की प्यारी केमिस्ट्री देखने को मिली। पोस्टर में दोनों कैज़ुअल अंदाज में खुले मैदान में बैठकर रोमांटिक पोज़ देते नजर आ रहे हैं।

    Netflix ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,“हर लव स्टोरी में होती है थोड़ी-सी नादानी! हार्ड लॉन्चिंग इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर ऑन द मेन। देखिए ‘Nadaaniyan’, जल्द ही सिर्फ Netflix पर।”

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    यह भी पढ़े: “Tere Ishk Mein” की हीरोइन का खुलासा, Kriti Sanon निभाएंगी दमदार भूमिका

    क्या खास है ‘Nadaaniyan’ में?

    इस फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन की कमान शौना गौतम ने संभाली है। फिल्म के अनाउंसमेंट के साथ ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

    सेलेब्स और फैंस की प्रतिक्रियाएं

    घोषणा के तुरंत बाद, कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने पोस्ट पर रिएक्शन दिया। सबाह पटौदी ने लिखा, “ऑल द बेस्ट! बहुत एक्साइटेड और बेसब्री से इंतजार है… ❤️❤️ “ वहीं, मनीष मल्होत्रा और अंजिनी धवन समेत कई सेलेब्स ने रेड हार्ट इमोजी के जरिए अपना प्यार जताया।

    फैंस भी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और पोस्ट के कमेंट सेक्शन में “OMG, लेट्स गो ❤️🔥”, “बहुत इंतजार था इस फिल्म का!” जैसे कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।

    कब होगी रिलीज?

    हालांकि, Netflix ने अभी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन ‘COMING SOON’ के साथ यह संकेत जरूर दिया है कि फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने होगी।

    फिल्म से जुड़े अपडेट्स और रिलीज डेट के लिए जुड़े रहें! क्या आप Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor की इस नई जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हैं? हमें कमेंट में बताएं!

    यह भी पढ़े: सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज: नए इनोवेशन के साथ 22 जनवरी को लॉन्च

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss