Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

Pankaj Tripathi की सीरीज ‘Criminal Justice’ सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज, 29 मई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा

Pankaj Tripathi की सीरीज 'Criminal Justice' सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज, 29 मई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा

Pankaj Tripathi की सीरीज Criminal Justice 4: जब कानून के कटघरे में रिश्ते हो जाएं सवालों के घेरे में

16 मई 2025 , नई दिल्ली

मंझे हुए अभिनेता Pankaj Tripathi एक बार फिर अपनी चर्चित वेब सीरीज ‘Criminal Justice’ के नए सीजन में दमदार वापसी कर रहे हैं। सीरीज के चौथे सीजन का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है, जिसमें वह अपने चिर-परिचित अंदाज में वकील माधव मिश्रा की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। यह सीजन पहले से भी ज्यादा रोमांचक और जटिल मामलों से भरा होगा।

इस बार की कहानी एक हाई-प्रोफाइल केस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पति, पत्नी और तीसरे व्यक्ति के बीच के रिश्तों और रहस्यों पर आधारित है। सीरीज का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है, और इसका निर्माण एप्लॉज एंटरटेनमेंट तथा बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से हुआ है।

Pankaj Tripathi बोले– “माधव मिश्रा अब मेरा दूसरा रूप बन चुका है”
Pankaj Tripathi ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा,

“Criminal Justice के इस सीजन में सिर्फ कोर्टरूम ड्रामा नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा भी है। माधव मिश्रा का किरदार अब मेरे व्यक्तित्व का हिस्सा बन चुका है। इस बार हमारे साथ कुछ बेहद प्रतिभाशाली कलाकार जुड़े हैं, जिनकी वजह से कहानी और भी दिलचस्प हो गई है। मुझे पूरा यकीन है कि यह सीजन दर्शकों को बांधे रखेगा।”

यह भी पढ़े: इस बार Final Destination में मौत अकेले नहीं, पूरी ब्लडलाइन के पीछे आई है!

सुरवीन चावला निभा रही हैं एक दमदार किरदार


इस सीजन में सुरवीन चावला भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगी। उन्होंने अपने किरदार अंजू को लेकर कहा,

“यह सिर्फ एक कानूनी लड़ाई नहीं है, बल्कि यह सच्चाई, भावनाओं और नैतिकता की लड़ाई है। अंजू का किरदार गहराई से लिखा गया है और उसे निभाना मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा। हमें उम्मीद है कि यह सीजन दर्शकों को पसंद आएगा।”

स्टारकास्ट और रिलीज डेट


‘Criminal Justice 4’ में Pankaj Tripathi के साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बरखा सिंह, मीता वशिष्ठ, श्वेता बसु प्रसाद और आत्म प्रकाश मिश्रा जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे।

इस सीजन का प्रीमियर 29 मई को जियो सिनेमा (जियोहॉटस्टार नहीं) पर होगा, जिसे दर्शक ओटीटी पर देख सकेंगे।

‘Criminal Justice’ सीजन 4 एक बार फिर से अदालत, तर्क, संवेदना और सस्पेंस से भरी दुनिया में दर्शकों को ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़े:  10 साल बाद Google ने बदला अपना ‘G’ Logo, नया लुक दिखा ज्यादा मॉडर्न और डायनामिक

No Comments Yet

Leave a Comment