Filmiwire

Wednesday, June 18, 2025

Urvashi Rautela ने Donald Trumpको ‘ex-boss’ बताया, बोले लोग – “बस यही सुनना बाकी था!”

Urvashi Rautela ने Donald Trumpको 'ex-boss' बताया, बोले लोग - "बस यही सुनना बाकी था!"

 

बॉलीवुड की ग्लैमरस क्वीन और सोशल मीडिया सेंसेशन Urvashi Rautela अपने बयानों से एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा बयान दिया कि लोग ठहाके लगाते हुए बोले, “ये क्या बोल गई?” जी हां, उर्वशी ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके ‘एक्स बॉस’ हैं।

ट्रंप के ‘बॉसगिरी’ के किस्से
बात यह है कि Urvashi 2015 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इसी दौरान उन्होंने यह मजेदार खुलासा किया कि Donald Trump , जो उस वक्त मिस यूनिवर्स फ्रैंचाइज़ी के मालिक थे, उनके ‘पूर्व बॉस’ थे। जब उनसे ट्रंप प्रशासन के दौरान लिंग परिवर्तन के अधिकारों पर सवाल किया गया, तो उर्वशी ने अपनी मासूमियत में कहा,

“डोनाल्ड ट्रंप हमारे पूर्व बॉस थे… वह मिस यूनिवर्स क्रू के मालिक थे। इसलिए, सच कहूं तो हम हमेशा उन्हें पसंद करते थे। मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं कह सकती।”

बस, इतना सुनना था कि सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश शुरू हो गई। एक यूजर ने लिखा,

“तो अब हमें पता चला कि ट्रंप की ‘बॉसगिरी’ सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं थी!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बयान पर मचा बवाल और Urvashi Rautela का मासूम बचाव
हालांकि, कुछ लोग कन्फ्यूज हो गए क्योंकि 2015 मेंTrump ने मिस यूनिवर्स फ्रैंचाइज़ी बेच दी थी। जब Urvashi ने यह बात सुनी तो तुरंत सोशल मीडिया पर डैमेज कंट्रोल मोड में आ गईं। उन्होंने ट्रंप को टैग करते हुए लिखा:
“1996 में Donald Trump ने मिस यूनिवर्स फ्रैंचाइज़ी खरीदी थी। 2002 तक उन्होंने इसे चलाया और फिर बेच दिया। बस, इतना कहना था।”

उर्वशी के इस स्पष्टीकरण के बाद कुछ लोगों ने राहत की सांस ली, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा,

 

“ट्रंप ने क्या सोचा होगा, ‘मैं तो बस यूएस का प्रेसिडेंट था, ये नया टाइटल कब आ गया?'”

क्या कर रहीं उर्वशी?
अब बात करें उनके काम की तो उर्वशी के प्रोजेक्ट्स की लिस्ट इतनी लंबी है कि याद रखने के लिए नोटपैड चाहिए। वह ‘डाकू महाराज’, ‘इंडियन 2’, ‘कसूर’ जैसी फिल्मों के साथ-साथ ‘वेलकम 3’ और ‘बाप’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी। साथ ही वह एक बायोपिक में परवीन बाबी का किरदार निभाने वाली हैं।

अभी तक तो Urvashi के “ex-boss” वाले बयान पर हंसी नहीं रुकी है। अब देखना होगा कि उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स भी इस तरह की मस्ती और चर्चा का हिस्सा बनते हैं या नहीं।

आगे और धमाल के लिए बने रहें।

No Comments Yet

Leave a Comment