Vidhu Vinod Chopra के वर्कशॉप से जल्द आएंगे धमाकेदार सीक्वल्स
21 दिसंबर 2024, नई दिल्ली
फिल्म निर्माता-निर्देशक Vidhu Vinod Chopra इन दिनों अपनी डॉक्यूफिल्म ‘Zero Se Start’ को लेकर चर्चा में हैं। यह डॉक्यूफिल्म उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘12th Fail’ की मेकिंग पर आधारित है। साथ ही, Vidhu Vinod Chopra ने यह भी इशारा दिया है कि जल्द ही ‘3 Idiots ’ और ‘Munna Bhai’ के सीक्वल पर काम शुरू होगा।
‘12th Fail’ की मेकिंग से जुड़ी डॉक्यूफिल्म
अपनी हालिया फिल्म के प्रमोशन के दौरान Vidhu Vinod Chopra ने खुलासा किया कि उनकी नई डॉक्यूफिल्म ‘12th Fail’ के मेकिंग पर आधारित है। साथ ही उन्होंने इस बात का ऐलान किया कि वे जल्द ही ‘3 Idiots ’ और ‘Munna Bhai’ का सीक्वल लाने की योजना बना रहे हैं।
बच्चों के लिए भी फिल्म की योजना
Vidhu Vinod Chopra ने एक इंटरव्यू में बताया, “मैं ‘3 Idiots 2’ और ‘Munna Bhai 3’ पर काम कर रहा हूं। इसके अलावा, बच्चों के लिए भी एक फिल्म बनाने की योजना है। हालांकि, अभी उसका टाइटल तय नहीं हुआ है। साथ ही, मैं एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म भी लिख रहा हूं, जो बहुत दिलचस्प होने वाली है। इन सभी प्रोजेक्ट्स पर अगले एक-दो साल में काम पूरा होगा। उसके बाद ‘3 Idiots ’ और ‘Munna Bhai 3’ दर्शकों के सामने आएगी।”
यह भी पढ़े: Netflix पर रिलीज हुई ‘Yo Yo Honey Singh: Famous’, जानिए उनकी लाइफ के अनसुने पहलू
Vidhu Vinod Chopra confirmed sequels for 3 Idiots and Munna Bhai
“He said he is writing both the films” projects are still in the early stages.
“First, we will write for 1-2 years, and then it should be made. I think the possibility of 2 Idiots and Munna Bhai 3 is there soon” pic.twitter.com/c8ERmyG7s4
— khabresh (@khab_resh) December 21, 2024
क्वालिटी पर कोई समझौता नहीं
Vidhu Vinod Chopra ने बताया कि वे फिल्मों की स्क्रिप्ट पर काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं अब तक ‘Munna Bhai’ और ‘3 Idiots ’ के 2-3 सीक्वल्स बना सकता था और इससे काफी पैसा कमा सकता था। बड़ी गाड़ी और बड़ा घर खरीद लेता, लेकिन उन फिल्मों की क्वालिटी वही नहीं रहती। मैं सिर्फ पैसे कमाने के लिए समझौता नहीं कर सकता।”
कब आएंगे सीक्वल्स?
काफी समय से ‘Munna Bhai’ के तीसरे पार्ट की चर्चा हो रही है। अब Vidhu Vinod Chopra के इस ऐलान से फैंस में उत्साह बढ़ गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इन फिल्मों की रिलीज डेट कब सामने आती है।
यह भी पढ़े: 3 साल बाद राज कुंद्रा की चुप्पी टूटी: आखिर क्यों मांगा इंसाफ?