Vijay Varma का मजेदार अंदाज: मजनू भाई की आइकॉनिक पेंटिंग को बताया…

Vijay Varma का मजेदार अंदाज: मजनू भाई की आइकॉनिक पेंटिंग को बताया बॉलीवुड की सबसे बड़ी कला

Vijay Varma का नया अंदाज, मजनू भाई की पेंटिंग संग शेयर की मजेदार तस्वीरें

04 सितंबर 2025, नई दिल्ली

बॉलीवुड एक्टर Vijay Varma हमेशा अपने मजेदार अंदाज और हटके पोस्ट से फैंस का दिल जीत लेते हैं। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया है, जिसने सभी को हंसा दिया। Vijay Varma ने 2007 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म वेलकम की आइकॉनिक पेंटिंग— मजनू भाई की गधे वाली कलाकृति—के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं।

Vijay Varma का मजाकिया पोस्ट


इस खास फोटोशूट के साथ Vijay Varma ने लिखा, “हां, मैं एक कला पारखी हूं। बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित पेंटिंग के साथ अपने पल साझा कर रहा हूं… किसी भी पेंटिंग ने हमें इतनी खुशी नहीं दी। सम्मान अनीस बज्मी और अनिल कपूर सर को, और मजनू भाई सर्वोच्च हैं।” उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: विक्रम भट्ट की हॉरर वापसी: ‘Haunted 3D: Ghost of the Past’ का टीज़र रिलीज़, लेकिन VFX ने किया निराश

‘वेलकम’ की झलक


बता दें, अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म वेलकम साल 2007 में रिलीज हुई थी। कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में अनिल कपूर, नाना पाटेकर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, परेश रावल, फिरोज खान और मल्लिका शेरावत जैसे बड़े सितारे नजर आए थे। वहीं सुनील शेट्टी और मलाइका अरोड़ा ने स्पेशल अपीयरेंस दी थी। इस फिल्म का मजनू भाई का किरदार (अनिल कपूर) और उनकी गधे वाली पेंटिंग आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है।

Vijay Varma का वर्कफ्रंट


काम की बात करें तो Vijay Varma जल्द ही फिल्म गुस्ताख इश्क में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका निभा रही हैं। खास बात यह है कि यह फिल्म फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पहली प्रोडक्शन वेंचर है। गुस्ताख इश्क का निर्देशन विभु पुरी कर रहे हैं, जबकि संगीत विशाल भारद्वाज ने दिया है और गीत गुलजार ने लिखे हैं। यह फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़े: ‘OG’ से जुड़ी नई झलक: Emraan Hashmi ने शेयर किया खास पोस्ट, पावर स्टार पवन कल्याण संग बढ़ा उत्साह

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *