नई दिल्ली, जुलाई 2025
भारतीय सिनेमा के दो बड़े सुपरस्टार्स — ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर — पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं और वह भी यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की सबसे धमाकेदार पेशकश ‘War 2’ में। फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी गई है और यह 25 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। वहीं फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगू और तमिल में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
25 साल का जश्न, दो आइकन का महामिलन
पोस्टर पर साफ तौर पर लिखा है कि 2025 में ये दोनों सितारे — ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर — अपने-अपने फिल्मी करियर के 25 साल पूरे कर रहे हैं। इस ऐतिहासिक मौके को सेलिब्रेट करते हुए YRF ने उन्हें ‘War 2’ के ज़रिए एक साथ लाने का फैसला किया है, जो वाकई एक “Once in a Lifetime” मूमेंट कहा जा सकता है।
पोस्टर से झलकती है ज़बरदस्त एक्शन की झलक
फिल्म के आधिकारिक पोस्टर में दोनों सितारे पूरी तरह वॉर मोड में दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ ऋतिक रोशन अपने मशहूर ‘Agent Kabir’ के रूप में मस्कुलर अवतार में नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ जूनियर एनटीआर का अंदाज़ भी किसी कमांडो से कम नहीं लग रहा। दोनों के हाथों में हथियार, पीछे जलते टैंक, हेलीकॉप्टर, फाइटर जेट्स और IMAX के विजुअल्स इस बात की गारंटी दे रहे हैं कि ये फिल्म एक विजुअल स्पेक्टेकल होने वाली है।
YRF Spy Universe में जुड़ रहा है नया चैप्टर
‘War 2’ यशराज फिल्म्स के Spy Universe का अगला धमाकेदार चैप्टर है, जिसमें पहले ‘Ek Tha Tiger’, ‘Tiger Zinda Hai’, ‘War’, ‘Pathaan’, और ‘Tiger 3’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हो चुकी हैं। इस बार की जंग और भी बड़ी, और भी रोमांचक होने वाली है।
डायरेक्शन और स्क्रिप्ट पर भी है सबकी नजर
फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अयान मुखर्जी, जिन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्म से अपनी कल्पनाशक्ति का लोहा मनवाया है। ऐसे में War 2 के एक्शन, इमोशन और कहानी को लेकर दर्शकों की उम्मीदें पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई हैं।
फैंस की दीवानगी साफ झलक रही इंस्टाग्राम पर
फिल्म की घोषणा के बाद YRF के इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन झूम रहे हैं। कोई कह रहा है, “Sir aap VFX sambhal lo, box office hum sambhal lenge 🔥🔥”, तो कोई चिल्ला रहा है “Can’t wait! ❤️”। खासतौर पर जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए ये खबर किसी त्योहार से कम नहीं है।
यह भी पढ़े: क्या Tara Sutaria ने कर दिया रिलेशनशिप कन्फर्म? वीर पहाड़िया के साथ वायरल हुआ रोमांटिक PDA मोमेंट
ट्रेलर डेट – 25 जुलाई, रिलीज डेट – 14 अगस्त
अब इंतज़ार है 25 जुलाई का जब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होगा और दर्शकों को मिलेगा इस महाकाव्य एक्शन की पहली झलक। फिल्म 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी, जिससे यह बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ओपनिंग लेने का माद्दा रखती है।
‘War 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक मेगा इवेंट बनता जा रहा है। जब ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे दो पावरहाउस परफॉर्मर्स एक साथ स्क्रीन साझा करेंगे, तो सिनेमाघरों में एक नई तरह की दीवानगी देखी जाएगी। दर्शकों को अब बस इंतज़ार है 25 जुलाई का, जब सामने आएगा ट्रेलर और खुलेगा इस ‘स्पाई वर्ल्ड’ के सबसे बड़े युद्ध का पहला पन्ना।
यह भी पढ़े: सावन की पहली सोमवारी पर शिवभक्ति का महासागर, काशी से प्रयागराज तक गूंजे “हर हर महादेव” के जयकारे
No Comments Yet