Filmiwire

Thursday, September 11, 2025

Yo Yo Honey Singh भी नहीं रोक पाए खुद को, Seerat Kapoor की बोल्ड लुक पर किया ऐसा कमेंट कि इंटरनेट पर मच गया बवाल!

“मा मा मिया, डैडी लव दैट बूटी❤️” — Seerat Kapoor की शिमरी कॉर्सेट लुक पर Yo Yo Honey Singh का बोल्ड कमेंट वायरल, फैंस के उड़े होश!

Suditi Raje | Published: July 26, 2025 15:50 IST, Updated: July 26, 2025 15:56 IST
Yo Yo Honey Singh भी नहीं रोक पाए खुद को, Seerat Kapoor की बोल्ड लुक पर किया ऐसा कमेंट कि इंटरनेट पर मच गया बवाल!

नई दिल्ली, 26 जुलाई 2025

फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुकीं साउथ एक्ट्रेस Seerat Kapoor ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर कहर बरपा दिया है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह सिल्वर ऑफ-शोल्डर शिमरी कॉर्सेट टॉप और मैचिंग मिडी स्कर्ट में नजर आ रही हैं। उनका यह बोल्ड और एलिगेंट लुक फैंस के दिलों पर छा गया है।

Seerat Kapoor का यह ग्लैमरस अंदाज़ सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं था। सॉफ्ट कर्ल्स में बिखरे बाल, मिनिमल मेकअप और ब्लैक पेंसिल हील्स ने उनके लुक को एक परफेक्ट टच दिया। इस स्टनिंग फोटोशूट के लिए उन्होंने अपने घर के एक एस्थेटिक कॉर्नर को चुना और कैप्शन दिया — “जहां दिल को आत्मबल मिले, वही है घर! 🩶✨”

यह भी पढ़े: सरकार ने ALTT सहित 25 OTT प्लेटफॉर्म्स को किया बैन, Ekta Kapoor ने दी सफाई: “हमारा कोई लेना-देना नहीं”

लेकिन इस पोस्ट पर जो सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोर रहा है, वो है मशहूर रैपर Yo Yo Honey Singh का बोल्ड और मज़ेदार कमेंट, जिसे देखकर फैंस के रिएक्शन का तूफान आ गया। Yo Yo Honey Singh ने लिखा: “मा मा मिया, डैडी लव दैट बूटी”

इस कमेंट के आते ही फैंस का रिएक्शन ज़बरदस्त रहा — कुछ ने इसे हनी सिंह का क्लासिक अंदाज बताया तो कुछ ने इसे सीरत के साथ उनकी संभावित कैमिस्ट्री का ट्रेलर मान लिया।

गौरतलब है कि Yo Yo Honey Singh और Seerat Kapoor को कुछ समय पहले एक साथ स्पॉट किया गया था, जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही किसी म्यूजिक प्रोजेक्ट में साथ नज़र आ सकते हैं। अब जब कमेंट भी इतना फायर हो, तो सहयोग भी सुपरहिट होने की पूरी उम्मीद है।


Seerat Kapoor, जो अपनी एलिगेंस और प्रोफेशनल अप्रोच के लिए जानी जाती हैं, हमेशा अपने काम और फैशन से ही चर्चा में रही हैं। चाहे रेड कारपेट हो या स्क्रीन पर उनका दमदार प्रदर्शन — वह हर बार साबित करती हैं कि वो इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश और ग्रेसफुल डीवाज में से एक हैं।

Seerat Kapoor का ये सिल्वर कॉर्सेट लुक सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि इंटरनेट पर छाया एक ट्रेंड बन गया। और जब हनी सिंह जैसे स्टार का कमेंट साथ मिल जाए, तो बवाल होना तो तय है!

यह भी पढ़े:  अश्लील कंटेंट पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: Ullu और ALTT समेत 25 ऐप्स पर लगा बैन

No Comments Yet

Leave a Comment