Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    कॉमेडियन Mushtaq Khan का किडनैप, 12 घंटे बंधक बनाकर मांगी गई 1 करोड़ की फिरौती

    अजान की आवाज ने दिलाई राहत, किडनैपर्स के चंगुल से भागने में हुए सफल Mushtaq Khan 


    11 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली

    बॉलीवुड के जाने-माने कॉमेडियन Mushtaq Khan को मेरठ-दिल्ली हाईवे से किडनैप कर लिया गया था। यह घटना 20 नवंबर की है, जब वह एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली आए थे। एक्टर के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने जानकारी दी कि धोखे से उन्हें गलत गाड़ी में बैठाया गया, जिसके बाद यह हादसा हुआ।

    घटना का पूरा विवरण

    दिल्ली में इवेंट में शामिल होने के लिए Mushtaq Khan को फ्लाइट टिकट और एडवांस पेमेंट दिया गया था। लेकिन दिल्ली पहुंचते ही उन्हें एक गाड़ी में बैठाकर बिजनौर के पास एक सुनसान इलाके में ले जाया गया। वहां उन्हें करीब 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया।

    किडनैपर्स ने एक्टर को मानसिक और शारीरिक रूप से टॉर्चर किया और 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। हालांकि, वे केवल Mushtaq Khan और उनके बेटे के बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपये ही वसूल पाए।

    यह भी पढ़े: Sunidhi Chauhan , रुशा और ब्लिज़ा का गाना “Aankh” सोशल मीडिया पर बना ट्रेंडिंग सॉन्ग

    कॉमेडियन Mushtaq Khan का किडनैप, 12 घंटे बंधक बनाकर मांगी गई 1 करोड़ की फिरौती

    अजान की आवाज बनी जीवनरक्षक

    शिवम ने बताया कि सुबह की अजान सुनकर Mushtaq Khan को यह अहसास हुआ कि पास में एक मस्जिद है। मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने किडनैपर्स के चंगुल से भागने की कोशिश की और सफल रहे। मस्जिद के पास के लोगों की मदद से वह सुरक्षित घर लौटने में कामयाब हुए।

    एफआईआर दर्ज कराई गई

    घटना से हिल चुके Mushtaq Khan और उनके परिवार ने मामले पर कार्रवाई करने का फैसला किया। बिजनौर में जाकर उनके बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने एफआईआर दर्ज कराई। शिवम ने बताया कि उनके पास फ्लाइट टिकट, बैंक लेनदेन का रिकॉर्ड, और एयरपोर्ट का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। इसके साथ ही Mushtaq Khan उस घर की भी पहचान कर सकते हैं, जहां उन्हें बंधक बनाया गया था।

    घटना ने बढ़ाई चिंता

    गौरतलब है कि Mushtaq Khan की किडनैपिंग की यह घटना कॉमेडियन सुनील पाल के गायब होने की खबर के कुछ ही दिनों बाद सामने आई है। सुनील पाल ने भी दिल्ली-मेरठ हाईवे पर किडनैप होने की बात कही थी।

    इस घटना ने मनोरंजन जगत और आम जनता के बीच सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    यह भी पढ़े: यूपी के युवक ने बेंगलुरु में की आत्महत्या, 40 पन्नों के सुसाइड नोट में भ्रष्टाचार और वैवाहिक विवाद पर उठाए सवाल

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss