फिनाले की ओर बढ़ते Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स, आखिरी मुकाबला शुरू
16 जनवरी 2025, नई दिल्ली
Bigg Boss 18 का कल का दिन खास रहा, जब फेमस सेट डिजाइनर उमंग कुमार ने घर में एंट्री ली। उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ दिलचस्प बातचीत की और बताया कि बिग बॉस के सेट को डिजाइन करना उनके लिए कितना चैलेंजिंग और रोमांचक अनुभव है। उमंग ने यह भी शेयर किया कि जब कंटेस्टेंट इस खूबसूरत घर को संभालने में नाकाम रहते हैं, तो उन्हें कैसा महसूस होता है। उनके अनुभवों ने घर में हल्के-फुल्के हंसी के पल पैदा किए।
उमंग कुमार के घर में आने के बाद, हर कंटेस्टेंट को उनके परिवार से एक विशेष पत्र मिला। यह पल घर में इमोशन्स से भरपूर था। ईशा सिंह ने अपनी मां का पत्र पढ़ते हुए भावुक होकर अपनी आंखों में आंसू भर लिए। विवियन डीसेना ने अपनी पत्नी के गर्व भरे शब्दों को पढ़कर अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाए। करण वीर मेहरा, जिन्होंने कहा था कि वे कभी नहीं रोते, अपनी मां का पत्र पढ़ते वक्त भावुक हो गए। अविनाश मिश्रा अपने माता-पिता के संदेश से गहरे प्रभावित हुए। रजत दलाल अपनी मां के द्वारा प्यार से ‘गुल्लू’ बुलाए जाने पर भावुक हो गए, जबकि शिल्पा शिरोडकर ने अपने पति का पत्र पढ़ने के बाद बिग बॉस और को-कंटेस्टेंट्स का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़े: मुंबई में Saif Ali Khan पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती
View this post on Instagram
यह भावनाओं से भरा दिन उस वक्त समाप्त हुआ, जब शिल्पा शिरोडकर के बेघर होने की घोषणा की गई। यह पल सभी के लिए चौंकाने वाला था। शिल्पा ने शो का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद कहा और अपने सह-प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दीं। उनका जाना एक बड़ा सदमा था।
इसके बाद, Bigg Boss 18 के फाइनलिस्टों के नाम का ऐलान किया गया। फिनाले में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट्स हैं:
* करण (दिल्ली)
* विवियन (उज्जैन)
* ईशा (भोपाल)
* रजत (फरीदाबाद)
* अविनाश (रायपुर)
* चुम (पासीघाट)
View this post on Instagram
Bigg Boss 18 का फिनाले अब बहुत करीब है, और शो के विजेता का खुलासा होने में केवल 3 दिन शेष हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन फाइनलिस्टों में से किसकी मेहनत और लोकप्रियता उन्हें विजेता बना पाएगी।
यह भी पढ़े: डॉ. के. ए. पॉल ने रेवंत रेड्डी को टिकट कीमतों और अतिरिक्त शो पर दी चेतावनी