Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

Ranveer Singh की ‘Dhurandhar’ का टीज़र जल्द रिलीज, जन्मदिन पर मिलेगा फैंस को खास तोहफा

Ranveer Singh की 'Dhurandhar' का टीज़र जल्द रिलीज, जन्मदिन पर मिलेगा फैंस को खास तोहफा

‘Dhurandhar’ में दिखेगा जासूसी और थ्रिल का तगड़ा कॉम्बिनेशन, 6 जुलाई को आएगा टीज़र

नई दिल्ली, 19 जून 2025

बॉलीवुड के एनर्जेटिक स्टार Ranveer Singh एक बार फिर धमाका करने को तैयार हैं, इस बार एक बिल्कुल नए और अनदेखे अंदाज़ में। उनकी अगली फिल्म ‘Dhurandhar’ को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है और अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।

6 जुलाई को रिलीज होगा ‘Dhurandhar’ का टीज़र


Ranveer Singh के जन्मदिन के मौके पर उनके चाहने वालों को एक खास तोहफा मिलने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘Dhurandhar’ का टीज़र 6 जुलाई को रिलीज किया जाएगा, यानी Ranveer Singh के बर्थडे पर। यह फिल्म पिछले कुछ समय से चर्चाओं में है, खासकर शूटिंग सेट से लीक हुई तस्वीरों और वीडियो की वजह से।

रणवीर का अनदेखा लुक और थ्रिल से भरपूर कहानी


बताया जा रहा है कि फिल्म एक जासूसी थ्रिलर है, जिसकी कहानी 1970 और 1980 के दशक के पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित है। ‘Dhurandhar’ में Ranveer Singh एक ऐसे अवतार में नजर आएंगे जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा। टीज़र में हाई-स्टेक थ्रिलर की दुनिया की पहली झलक देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े: Salman Khan ने कपिल शर्मा के शो में उड़ाया मजाक, आमिर खान और ‘सिकंदर’ पर ली मजेदार चुटकी

स्टार्स की लंबी फेहरिस्त


इस मेगा प्रोजेक्ट को डायरेक्ट कर रहे हैं आदित्य धर, जो अभिनेत्री यामी गौतम के पति भी हैं। फिल्म में Ranveer Singh के साथ नजर आएंगे संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे दमदार कलाकार। इनकी मौजूदगी फिल्म को और भी खास बना रही है।

शूटिंग लगभग पूरी


फिल्म की लगभग 75 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है, और बचे हुए हिस्से की शूटिंग सितंबर 2025 तक खत्म होने की संभावना है। इसके बाद मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा करेंगे। माना जा रहा है कि फिल्म जनवरी से मार्च 2026 के बीच सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

Ranveer Singh के फैंस के लिए यह टीज़र न सिर्फ उनके जन्मदिन का तोहफा होगा, बल्कि यह भी साबित करेगा कि ‘Dhurandhar’ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने की तैयारी में है।

यह भी पढ़े: उत्तर भारत से लेकर मुंबई तक बारिश का कहर, बिहार-झारखंड में बाढ़ की आशंका, एनडीआरएफ अलर्ट पर

2 Comments

Leave a Comment