कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के पहले करोड़पति ने शो में लौटकर क्या खोला राज?
21 जनवरी 2025, नई दिल्ली
अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) भारतीय टेलीविजन पर एक प्रतिष्ठित नाम बन चुका है, जिसकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है। इस शो की शुरुआत को 25 साल हो चुके हैं और इस लंबे सफर को चैनल ने बड़े धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर एक बहुत ही स्पेशल कंटेस्टेंट को शो में बुलाया गया, जिनकी वापसी ने दर्शकों में उत्साह का लेवल और भी बढ़ा दिया। वह कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्कि कौन बनेगा करोड़पति के पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाथे थे, जो 25 साल बाद इस शो में वापस आए।
हर्षवर्धन नवाथे की शो में वापसी के दौरान उनका जो उत्साह था, वह साफ तौर पर दिख रहा था। सोनी चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हर्षवर्धन का एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी केबीसी यात्रा के बारे में और शो में जीत के बाद अपनी ज़िंदगी में हुए बदलावों के बारे में बात की। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि इतने सालों बाद शो में वापसी करने पर उन्हें कितनी खुशी हो रही थी।
हर्षवर्धन नवाथे ने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा, “घर वापसी जैसी फीलिंग हो रही है। 25 साल एक लंबा समय होता है, और इतने लंबे वक्त बाद यहां आकर मैं बहुत खुश हूं। केबीसी ने मुझे सिर्फ पैसे ही नहीं दिए, बल्कि मुझे पहचान दी। इस शो ने मेरी जिंदगी बदल दी और मुझे कई प्रशंसा, प्यार और सराहना मिली। मुझे कभी नहीं लगा था कि एक शो जीतने के बाद इतने सालों तक लोग मुझे याद रखेंगे।”
यह भी पढ़े: भगवान शिव का अवतार लेकर आ रहे हैं Akshay Kumar, नई फिल्म “Kannappa” का पोस्टर रिलीज़!
View this post on Instagram
उनके इस वीडियो में यह भी दिखाया गया कि कैसे लोग आज भी उन्हें केबीसी के पहले करोड़पति के रूप में पहचानते हैं। हर्षवर्धन ने इस अवसर पर अपने अनुभवों से भी साझा किया और दर्शकों को किताबें पढ़ने की सलाह दी, साथ ही शो से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें भी बताई। नए एपिसोड में, हर्षवर्धन ने पुराने समय को याद किया और उस ऐतिहासिक पल को भी साझा किया जब वह पहले करोड़पति बने थे।
20 जनवरी को टीवी पर प्रसारित इस एपिसोड में हर्षवर्धन नवाथे की वापसी ने दर्शकों को न केवल उनके पुराने दिनों की याद दिलाई, बल्कि यह भी साबित किया कि कौन बनेगा करोड़पति सिर्फ एक टीवी शो नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जो लोगों की ज़िंदगी को एक नई दिशा देता है।
यह भी पढ़े: सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज: नए इनोवेशन के साथ 22 जनवरी को लॉन्च